The Kerala Story: फिल्म द केरला स्टोरी उस समय से विवादों में है जब इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था। सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है। इसके अलावा, इसे सीबीएफसी से ए सर्टिफेकट भी मिल गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. डयरेक्टर सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म द केरला स्टोरी उस समय से विवादों में है जब से इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म बहस का विषय बनी हुई है और इसे लेकर राजनीतिक जंग भी छिड़ गई है। फिल्म में दावा किया गया है कि केरल की 32,000 महिलाएं इस्लाम कबूल करने के बाद आतंकवादी संगठन में शामिल हो गईं थी। कई लोगों ने फिल्म की रिलीज पर ऑब्जेक्शन उठाया। अब, सुप्रीम कोर्ट ने इस आधार पर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है कि इसमें अभद्र भाषा है। वहीं, फिल्म को सीबीएफसी द्वारा ए सर्टिफिकेट दिया जा चुका है।
सुप्रीम कोर्ट का केरला स्टोरी की रिलीज पर रोक से इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म द केरला स्टोरी की रिलीज को रोकने पर विचार करने से मना कर दिया। सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल और निजाम पाशा ने अपनी याचिका में जस्टिस केएम जोसफ और बीवी नागरत्ना की पीठ को बताया था कि फिल्म समाज में नफरत फैलाने का काम करेगी और इसके ऑडियो विजुअल्स का दुष्प्रचार होगा। उन्होंने कोर्ट में बताया कि फिल्म के ट्रेलर को 16 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हेट स्पीच कई प्रकार की होती हैं। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिली है। अगर फिल्म की रिलीज को चुनौती देनी है, तो पहले सेंसर बोर्ड के उस सर्टिफिकेट को चुनौती देनी होगी। वहीं, जज ने यह भी कहा कि आप सुप्रीम कोर्ट क्यों आए, पहले आपको हाई कोर्ट जाना था। बता दें कि फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
द केरला स्टोरी को 'ए' सर्टिफिकेट
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को पहले ही प्रमाणित किया जा चुका है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने इसे 'ए' सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म से 10 सीन्स को हटाया गया। इसमें एक सीन केरल के एक पूर्व मुख्यमंत्री के साथ इंटरव्यू का भी था।
क्या है फिल्म की कहानी?
डायरेक्टर सुदिप्तो सेन की फिल्म में दावा किया गया है कि यह केरल की उन 32 हजार लापता लड़कियों की कहानी है, जिनका ब्रेनवॉश करके पहले उन्हें इस्लाम कबूल करने पर मजबूर किया गया था। इसके बाद उन्हें आईएसआईएस आतंकवादी बना दिया। फिल्म के हिसाब से यह उन लड़कियों की कहानी है जो नर्स बनना चाहतीं थीं, पर ISIS आतंकी बन गईं। फिल्म को लेकर लगातार विवाद गहराता जा रहा है।
ये भी पढ़ें...
Back To Back 100 करोड़ी मूवीज देने वाले 10 स्टार्स, जानें NO.1 पर कौन
TMKOC: खत्म नहीं हो रहा शैलेश लोढ़ा-असीत मोदी का झगड़ा, अब दोनों की फाइट में आया नया ट्विस्ट
Met Gala: प्रियंका ने पहना करोड़ों का हार, कीमत में बन जाएं कई मूवीज