'सिटाडेल' का इंग्लिश वर्जन 28 अप्रैल को रिलीज हुआ। इसमें प्रियंका चोपड़ा के अलावा रिचर्ड मैडन की अहम भूमिका है। इसको रुस्सो ब्रदर्स ने निर्देशित किया है। सीरीज के हिंदी वर्जन में सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन लीड रोल में होंगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की वेब सीरीज 'सिटाडेल'(Citadel) हाल ही में रिलीज हुई है। इस सीरीज को दर्शकों का इतना प्यार मिला है कि यह दुनियाभर में नंबर वन वेब सीरीज बन गई है। यह दावा अमेरिका की एक VOD ट्रैकिंग वेबसाइट ने किया है। वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'सिटाडेल' ने इस वक्त दुनिया की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में अपनी जगह बना ली है। बताया जा रहा है कि इस वेब सीरीज ने 'सक्सेशन' और 'द मंडलोरियन' जैसी वेब सीरीज को पछाड़ दिया है।
28 अप्रैल को रिलीज हुई 'सिटाडेल'
'सिटाडेल' 28 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। इस एक्शन स्पाई थ्रिलर को रुस्सो ब्रदर्स (जो और एंथनी) ने डायरेक्ट किया है। सीरीज में प्रियंका चोपड़ा के साथ रिचर्ड मैडन की अहम भूमिका है। 6 एपिसोड की इस सीरीज का निर्माण लगभग 300 मिलियन डॉलर में हुआ है। अगर भारतीय रुपयों में देखें तो यह बजट लगभग 2455 करोड़ रुपए होता है और इसे टीवी के इतिहास कई सबसे महंगी वेब सीरीज बताया जा रहा है। सीरीज की रिलीज के बाद इसे क्रिटिक्स का मिलाजुला रिसपॉन्स मिला है। बावजूद इसके यह सीरीज दर्शकों के दिल जीत रही है।
हिंदी में भी बन रही 'सिटाडेल'
प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडन स्टारर 'सिटाडेल' का हिंदी वर्जन भी बन रहा है। इसमें सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन की मुख्य भूमिका होगी। वहीं राज एंड डीके इसे डायरेक्ट कर रहे हैं।
12 मई को आ रही प्रियंका की नई फिल्म
बात प्रियंका चोपड़ा की करें तो वे फिलहाल पति निक जोनस के साथ न्यूयॉर्क में मेट गाला में शरीक हो रही हैं। इसके अलावा वे अपनी अपकमिंग फिल्म 'लव अगेन' का प्रमोशन भी कर रही हैं, जो 12 मई को रिलीज होगी। हिंदी सिनेमा में वे फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले ज़रा' से वापसी करेंगी, जिसमें आलिया भट्ट और कटरीना कैफ की भी अहम भूमिका होगी।
और पढ़ें…
अजय देवगन छोड़ना चाहते थे एक्टिंग, जानिए किस बात से हो गए थे परेशान
इस दिन और यहां होगी परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की सगाई, सामने आई डिटेल