MET Gala 2023: ब्लैक साड़ी गााउन में ईशा अंबानी का दिखा ग्लैमरस लुक, PHOTOS में देखें स्टाइल

MET Gala 2023: दुनिया के सबसे फैशन इवेंट मेट गाला 2023 की शुरुआत मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट न्यूयॉर्क सिटी में हो चुकी है। इवेंट के रेड कारपेट सेलेब्स अपना जलवा बिखेर रहे हैं। इसी बीच ईशा अंबानी भी स्टाइलिश लुक में नजर आईं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट न्यूयॉर्क सिटी में मेट गाला 2023 (MET Gala 2023) का आयोजन किया जा रहा है। इवेंट के रेड कारपेट पर सेलेब्स अपना जलवा बिखेर रहे हैं। यहां एक से बढ़कर एक स्टाइल और लुक देखने को मिल रहा है। इसी बीच बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) का लुक सामने आया है। ईशा मेट गाला के रेड कारपेट पर वॉक करने के लिए तैयार है। उन्होंने फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग के कलेक्शन से अपने लिए आउटफिट चुना है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि ईशा ने ब्लैक कलर की स्टेटमेंट साड़ी गाउन कैरी की है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। ईशा हमेशा ही आकर्षक ढंग से तैयार की गई आउटफिट चॉइस और फैशन पिक्स से सभी का दिल जीत लेती हैं।

Latest Videos

ईशा अंबानी साड़ी गाउन में

मेट गाला 2023 में ईशा अंबानी ने खुद के लिए कुछ खास चुना ताकि वह औरों से डिफरेंट नजर आ सके। इस मौके पर उन्होंने फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग के कलेक्शन से अपने लिए स्टाइल स्टेटमेंट सिलेक्ट किया। ईशा ने निश्चित रूप से मेट गाला 2023 में कई लोगों का ध्यान खींचा। गुरुंग द्वारा कार्ल लेगरफेल्ड की याद में डिजाइन किए गए चमकदार काले साटन-ब्लैक साड़ी गाउन में वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं। भव्य और शानदार क्रेप आउटफिट में रेशम शिफॉन ट्रेल भी नजर आई और इसे हजारों क्रिस्टल और मोतियों के साथ हाथ से बनाया गया था। बता दें कि फैशन मैगजीन वोग ने अपने इंस्टाग्राम पर ईशा का लुक शेयर किया है। उन्होंने लुक शेयर करते हुए लिखा- कार्ल के सम्मान में #MetGala परफेक्ट ड्रेस कोड, बिजनेसवुमन और आर्ट पार्टन #IshaAmbani ने लंबे समय से सहयोगी नेपाली-अमेरिकी डिजाइनर प्रबल गुरुंग (@prabalgurung) द्वारा डिजाइन साड़ी गाउन को पहना।

इन्होंने दिया ईशा अंबानी को स्टाइल

साल के सबसे बड़े फैशन गाला इवेंट के लिए ईशा अंबानी को प्रियंका कपाड़िया ने स्टाइल किया। अपने लुक को और बेहतर बनाने के लिए ईशा ने Lorraine Schwartz की ज्वैलरी और एक सुपर क्यूट लेकिन एलिगेंट चैनल बैग चुना।

 

ये भी पढ़ें...

Met Gala 2023: छाया प्रियंका चोपड़ा-आलिया भट्ट का स्टाइल, 10 PHOTOS

Met Gala 2023: प्रियंका चोपड़ा का अजीब स्टाइल तो इस हीरोइन का डरावना लुक, जब इस हाल में दिखे थे 8 CELEBS

करीना कपूर की इस ननद को नहीं जानते आप, लाइमलाइट से दूर करती है ये काम

कौन है यह लेडी जिसने साड़ी संग मेटल चोली पहन Met Gala में मचाया था गदर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News