Hindi

करीना कपूर की इस ननद को नहीं जानते आप, लाइमलाइट से दूर करती है ये काम

Hindi

47 की उम्र में भी कुंवारी है सैफ अली खान की बहन

सैफ अली खान की बहन सबा अली खान 47 साल की उम्र में भी कुंवारी हैं। कहा जाता है कि उन्हें शादी में कोई दिलचस्पी नहीं हैं।

Image credits: saba ali khan instagram
Hindi

लाइमलाइट से दूर रहती है सबा अली खान

सैफ अली खान और सोहा अली खान लाइमलाइट में बने रहते है लेकिन उनकी बहन सबा अली खान को हाईलाइट होना पसंद नहीं है।

Image credits: saba ali khan instagram
Hindi

शर्मिला टैगोर की बेटी है सबा अली खान

गुजरे जमाने की एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की बेटी है सबा अली खान। उनका पूरा खानदान फिल्मों में है लेकिन वह इससे बहुत दूर है।

Image credits: saba ali khan instagram
Hindi

डायमंड ज्वैलरी का बिजनेस करती है सबा अली खान

करीना कपूर की ननद चाहे लाइमलाइट से दूर रहती हो लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि वह बिजनेसवुमन है और डायमंड ज्वैलरी का बिजनेस करतीं हैं।

Image credits: saba ali khan instagram
Hindi

करोड़ों की मालकिन है सबा अली खान

आपको बता दें कि सबा अली खान ने कुछ साल पहले अपनी डायमंड ज्वैलरी की चैन शुरू की थी। वह तकरीबन 2700 करोड़ से ज्यादा प्रॉपर्टी की मालकिन हैं।

Image credits: saba ali khan instagram
Hindi

औकाफ-ए-शाही की हेड है सबा अली खान

सबा अली खान मप्र औकाफ-ए-शाही की हेड है। इस ताने वह पटौदी खानदान की पूरी प्रॉपर्टी का हिसाब-किताब रखती हैं। हाल ही में भोपाल में हुई मीटिंग में सबा शामिल हुईं थीं।

Image credits: saba ali khan instagram
Hindi

हाईली एजुकेटेड है सबा अली खान

सबा अली खान अच्छी खासी पढ़ी-लिखी है। उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट से ग्रैजुएशन किया है। अमेरिका से उन्होंने जैमोलॉडी एंड डिजाइन में डिप्लोमा किया है।

Image credits: saba ali khan instagram
Hindi

अपनी मां की स्टाइल की कायल है सबा अली खान

सबा अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ज्वैलरी डिजाइनिंग का आइडिया उन्हें अपनी मां शर्मिला टैगोर से आया था। वह अपनी मां की स्टाइल की कायल हैं।

Image credits: saba ali khan instagram
Hindi

मंजूर अली खान पटौदी से है खास रिश्ता

आपको बता दें कि अपने जमाने के जानेमाने क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की बेटी है सबा अली खान। वह अक्सर अपने अब्बा को याद कर उनके साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं।

Image credits: saba ali khan instagram

कौन है यह लेडी जिसने साड़ी संग मेटल चोली पहन Met Gala में मचाया था गदर

सौंदर्या शर्मा ने डॉक्टरी छोड़ ग्लैमर वर्ल्ड में की एंट्री, 10 PICS

कौन थी 25 साल की फैशन डिजाइनर, जिसने फैमिली संग खाना खाया और दे दी जान

कौन है 36 साल की यह मॉडल, जो बिना शादी दूसरी बार बनने जा रही मां?