Hindi

कौन है 36 साल की यह मॉडल, जो बिना शादी दूसरी बार बनने जा रही मां?

Hindi

बिना शादी दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स

गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने अभी तक शादी नहीं की है। हालांकि, वे दूसरी बार मां बनने वाली हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप की तस्वीरें शेयर की हैं।

Image credits: Gabriella Demetriadesa Instagram
Hindi

गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड हैं

36 साल की गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स अपने से 14 साल बड़े अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड हैं। वे उनके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहती हैं।

Image credits: Gabriella Demetriadesa Instagram
Hindi

2019 में पहली बार मां बनीं गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स

2019 में वह भी अप्रैल का ही महीना था, जब गैब्रिएला ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी का एलान किया था। जुलाई 2019 में उनके और अर्जुन के बेटे अरीक का जन्म हुआ।

Image credits: Gabriella Demetriadesa Instagram
Hindi

16 की उम्र से मॉडलिंग कर रहीं गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स

गैब्रिएला उस वक्त 16 साल की थीं, जब उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था। मूल रूप से साउथ अफ्रीका की गैब्रिएला ने यहीं से फैशन डिजाइनिंग की डिग्री ली है।

Image credits: Gabriella Demetriadesa Instagram
Hindi

गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स की भारत में एंट्री

गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स भारत माइक्रोमैक्स मोबाइल्स जैसे ब्रांड्स के लिए कैंपेनिंग करने आई थीं। 2009 में जब उन्होंने मिस इंडियन प्रीमियर लीग्स बॉलीवुड जीता तो वे लाइमलाइट में आ गईं।

Image credits: Gabriella Demetriadesa Instagram
Hindi

2009 में अर्जुन रामपाल से मिलीं गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स

2009 में आईपीएल की आफ्टर पार्टी में गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स और अर्जुन रामपाल पहली बार मिले थे। हालांकि, उनका रिश्ता मीडिया के सामने 2018 में आया।

Image credits: Gabriella Demetriadesa Instagram
Hindi

फिल्मों में नजर आ चुकीं गैब्रिएला

गैब्रिएला ने बॉलीवुड की फिल्म 'सोनाली केबल' और तमिल-तेलुगु की फिल्म 'ऊपिरी' में काम किया है। वे आदित्य नारायण के सिंगल 'तू ही प्यार है' में भी दिखी थीं।

Image credits: Gabriella Demetriadesa Instagram

आभा पॉल को XXX, गंदी बात ने बनाया वेब सीरीज की सबसे हॉट एक्ट्रेस

कौन है ये मॉडल, जिसे SRK ने मन्नत बुलाया और खुद पिज़्ज़ा बनाकर खिलाया?

काम नहीं मिला तो इन 8 एक्टर-एक्ट्रेस ने लगा लिया मौत को गले

श्वेता मेनन की 45 मिनट तक ऑन कैमरा शूट हुई थी रियल डिलीवरी