एक्ट्रेस आभा पॉल (Aabha Paul) वेब सीरीज में बेहद बोल्ड और सेक्सी अंदाज के लिए पहचान बना चुकी हैं।
आभा पॉल ने साल 2013 में कामसूत्र इंग्लिश (3 डी) से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में डेब्यू किया था ।
आभा पॉल ने साल 2013 में आयोजित कान्स फिल्म फेस्टीवल में अपनी फिल्म कामसूत्र के जरिए खूब तारीफ बटोरी थी ।
आभा पॉल को उनके बिंदास अंदाज़ की वजह से कई वेब सीरीज़ में सेंसुअस रोल ऑफर हुए थे ।
आभा पॉल ने एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बनी वेब सीरीज “XXX” में जमकर बोल्ड सीन दिए थे।
आभा पॉल ने 'मस्तराम', 'हाय तौबा' और गंदी बात जैसी सीरीज में अपने बेहद सेक्सी अंदाज़ से दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया था।
आभा पॉल की वेब सीरीज 'लोलिता पीजी हाउस' इतनी फेमस हुई कि फैंस उन्हें लोलिता भाभी के नाम से बुलाने लगे थे।
आभा पॉल साउथ इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं, उन्होंने तमिल फिल्मों में भी काम किया है।
आभा पॉल सोशल मीडिया सेंसेशन हैं, वे अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड पिक्स से इंस्टाग्राम को गुलज़ार करती हैं।
कौन है ये मॉडल, जिसे SRK ने मन्नत बुलाया और खुद पिज़्ज़ा बनाकर खिलाया?
काम नहीं मिला तो इन 8 एक्टर-एक्ट्रेस ने लगा लिया मौत को गले
श्वेता मेनन की 45 मिनट तक ऑन कैमरा शूट हुई थी रियल डिलीवरी
कुछ ही सालों में इतना बदल गया अजय देवगन की बेटी न्यासा का लुक, PHOTOS