फैशन डिजाइनर मुस्कान नारंग ने ख़ुदकुशी कर ली है। पिछले महीने होली के लिए वे मुंबई से अपने घर मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश आई थीं।
रिपोर्ट्स की मानें मुस्कान नारंग 25 साल की थीं। उनके पिता चंद्रप्रकाश नारंग के मुताबिक़, मुंबई से आने के बाद से ही वे परेशान चल रही थीं।
मुस्कान के पिता के मुताबिक़, रात में पूरे परिवार ने साथ खाना खाया और फिर मुस्कान अपने कमरे में चली गईं। सुबह उनका शव पंखे से लटका मिला।
पुलिस रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें मुस्कान की ओर से लिखा गया कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुस्कान नारंग के पिता चंद्रपकाश नारंग मुरादाबाद के बिजनेसमैन हैं।
बताया जा रहा है कि मुस्कान नारंग 4 भाई-बहनों में सबसे बड़ी थीं। उनसे छोटी उनकी दो बहनें और एक भाई है।
मुस्कान नारंग ने दिल्ली से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया था। इसके बाद वे फैशन इंडस्ट्री में करियर बनाने मुंबई चली गई थीं।
कौन है 36 साल की यह मॉडल, जो बिना शादी दूसरी बार बनने जा रही मां?
आभा पॉल को XXX, गंदी बात ने बनाया वेब सीरीज की सबसे हॉट एक्ट्रेस
कौन है ये मॉडल, जिसे SRK ने मन्नत बुलाया और खुद पिज़्ज़ा बनाकर खिलाया?
काम नहीं मिला तो इन 8 एक्टर-एक्ट्रेस ने लगा लिया मौत को गले