Hindi

कौन थी 25 साल की फैशन डिजाइनर, जिसने फैमिली संग खाना खाया और दे दी जान

Hindi

फैशन डिजाइनर मुस्कान नारंग ने की ख़ुदकुशी

फैशन डिजाइनर मुस्कान नारंग ने ख़ुदकुशी कर ली है। पिछले महीने होली के लिए वे मुंबई से अपने घर मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश आई थीं।

Image credits: Muskan Narang Instagram
Hindi

25 साल की थीं मुस्कान नारंग

रिपोर्ट्स की मानें मुस्कान नारंग 25 साल की थीं। उनके पिता चंद्रप्रकाश नारंग के मुताबिक़, मुंबई से आने के बाद से ही वे परेशान चल रही थीं।

Image credits: Muskan Narang Instagram
Hindi

पंखे से लटका मिला मुस्कान नारंग का शव

मुस्कान के पिता के मुताबिक़, रात में पूरे परिवार ने साथ खाना खाया और फिर मुस्कान अपने कमरे में चली गईं। सुबह उनका शव पंखे से लटका मिला।

Image credits: Muskan Narang Instagram
Hindi

मुस्कान नारंग ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा

पुलिस रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें मुस्कान की ओर से लिखा गया कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Image credits: Muskan Narang Instagram
Hindi

बिजनेसमैन की बेटी थीं मुस्कान नारंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुस्कान नारंग के पिता चंद्रपकाश नारंग मुरादाबाद के बिजनेसमैन हैं।

Image credits: Muskan Narang Instagram
Hindi

मुस्कान नारंग 4 भाई-बहनों में सबसे बड़ी थीं

बताया जा रहा है कि मुस्कान नारंग 4 भाई-बहनों में सबसे बड़ी थीं। उनसे छोटी उनकी दो बहनें और एक भाई है।

Image credits: Muskan Narang Instagram
Hindi

मुस्कान नारंग करियर बनाने मुंबई गई थीं

मुस्कान नारंग ने दिल्ली से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया था। इसके बाद वे फैशन इंडस्ट्री में करियर बनाने मुंबई चली गई थीं।

Image credits: Muskan Narang Instagram

कौन है 36 साल की यह मॉडल, जो बिना शादी दूसरी बार बनने जा रही मां?

आभा पॉल को XXX, गंदी बात ने बनाया वेब सीरीज की सबसे हॉट एक्ट्रेस

कौन है ये मॉडल, जिसे SRK ने मन्नत बुलाया और खुद पिज़्ज़ा बनाकर खिलाया?

काम नहीं मिला तो इन 8 एक्टर-एक्ट्रेस ने लगा लिया मौत को गले