Hindi

कौन है यह लेडी जिसने साड़ी संग मेटल चोली पहन Met Gala में मचाया था गदर

Hindi

2022 के मेट गाला में शामिल हुई थी नताशा पूनावाला

नताशा पूनावाला 2022 के मेट गाला में शामिल हुई। इवेंट के रेड कारपेट पर उनके ड्रेसिंग सेंस को देखकर खलबली मच गई थी।

Image credits: Getty
Hindi

साड़ी पर नताशा पूनावाला ने पहनी थी मेटलिक चोली

मेट गाला 2022 के रेड कारपेट पर नताशा पूनावाला गोल्डन साड़ी के साथ मेटल की चोली पहन पहुंची थी। उनके स्टाइल ने सभी को अट्रैक्ट किया था।

Image credits: Getty
Hindi

नताशा पूनावाला ने पहनी थी सब्यसाची की डिजाइनर साड़ी

मेट गाला 2022 में नताशा पूनावाला ने सब्यसाची की डिजाइनर साड़ी पहनकर सभी को सरप्राइज कर दिया है। उनके ऑल गोल्डन लुक ने सभी काफी इम्प्रेस हुए थे।

Image credits: Getty
Hindi

नताशा पूनावाला का स्टनिंग लुक

नताशा पूनावाला ने गोल्डन खूबसूरत साड़ी और ट्रेल को मेटलिक क्रोसेट के साथ टीमअप किया था। उनकी साड़ी की ट्रेल को सिल्क फ्लॉस थ्रेड ने तैयार किया गया था।

Image credits: Getty
Hindi

नताशा पूनावाला ने पहली थी हैवी ज्वैलरी

नताशा पूनावाला ने अपने इस गोल्डन लुक को हाईलाइट करते हुए हैंडबैंड, नेल्स, रिंग्स से लेकर बैंगल्स तक, सभी ज्वैलरी स्टोन्स की कैरी की थी।

Image credits: Getty
Hindi

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती है नताशा पूनावाला

वैसे तो नताशा पूनावाला एक बिनजनेस वुमन है, लेकिन लुक और स्टाइल के मामले में वह बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती है। बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस उनकी दोस्त हैं।

Image credits: Getty
Hindi

करीना-करिश्मा की दोस्त है नताशा पूनावाला

नताशा पूनावाला करीना-करिश्मा कपूर के साथ मलाइका-अमृता अरोड़ा की खास दोस्त है। सभी को कई बार साथ में पार्टी करते भी देखा जाता रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

बिजनेस वर्ल्ड है नताशा पूनावाला का नाम

नताशा पूनावाला जहां अपने क्लासी फैशन सेंस के लिए चर्चा में रहती हैं। वहीं, बिजनेस वर्ल्ड में भी उनका नाम है। वह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

2006 में हुई थी नताशा पूनावाला की शादी

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आदर पूनावाला के साथ 2006 में नताशा की शादी हुई थी। कपल के दो बेटे साइरस और डेरियस हैं।

Image credits: Getty

सौंदर्या शर्मा ने डॉक्टरी छोड़ ग्लैमर वर्ल्ड में की एंट्री, 10 PICS

कौन थी 25 साल की फैशन डिजाइनर, जिसने फैमिली संग खाना खाया और दे दी जान

कौन है 36 साल की यह मॉडल, जो बिना शादी दूसरी बार बनने जा रही मां?

आभा पॉल को XXX, गंदी बात ने बनाया वेब सीरीज की सबसे हॉट एक्ट्रेस