सलमान खान को जान से मारने की धमकी पर कंगना रनोट बोली- देश सुरक्षित हाथों में है, फिर चिंता क्यों

Published : May 01, 2023, 08:08 AM IST
kangana ranaut reacts on salman khan receiving death threat

सार

कंगना रनोट रविवार को हरिद्वार के प्राचीन श्री दक्षिण काली मंदिर में मां काली के दर्शन करने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा पीएम मोदी और अमित शाह की तारीफ की। उन्होंने कहा देश सुरक्षित हाथों में है, चिंता करने की जरूरत नहीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) हरिद्वार के प्राचीन श्री दक्षिण काली मंदिर रविवार को मां काली के दर्शन करने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने पर रिएक्ट किया। उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सुरक्षित हाथों में है और इसलिए सुरक्षा को लेकर डरने की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा- हम एक्टर्स हैं। सलमान खान को केंद्र ने सुरक्षा मुहैया कराई है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से सुरक्षा मिल रही है, तो डरने की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा- जब मुझे धमकी दी गई तो मुझे सरकार ने सुरक्षा भी दी, आज देश सुरक्षित हाथों में है। बता दें कि कंगना ने हरिद्वार में गंगा आरती में भी हिस्सा लिया। वह केदारनाथ धाम भी दर्शन करने जाएगी।

लोकसभा चुनाव 2024 पर भी बोली कंगना रनोट

इस दौरान कंगना रनोट लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी अपना रिएक्शन किया। उन्होंने कहा- 2024 को लेकर देशभर में चर्चा हो रही है, लेकिन 2024 में भी वही होगा, जो 2019 में हुआ था। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में, भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 353 सीटें जीतीं और सत्ता में वापसी की। मीडिया ने कंगना से शादी को लेकर भी सवाल पूछा, जवाब देते हुए कंगना ने कहा- यह सभी जानते है कि शादी दिल का रिश्ता होती है।

कंगना रनोट की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी

आपको बता दें कि अन्य बॉलीवुड स्टार्स की कंगना रनोट के लिए भी 2022 अच्छा नहीं रहा। उनकी फिल्म धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। फिल्म अपनी लागत का आधा भी नहीं कमा पाई थी। कई शहरों में हालात इतने बुरे रहे कि फिल्म को दर्शक तक नसीब नहीं हुए। अब वह अपनी फिल्म इमरजेंसी की रिलीज की तैयारी कर रही है। इस फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। इस फिल्म की डायरेक्टर और प्रोड्यूसर दोनों कंगना ही है। फिल्म की अभी रिलीज डेट घोषित नहीं की गई है, लेकिन यह इसी साल रिलीज होगी।

 

ये भी पढ़ें...

10 PHOTOS:अंदर से ऐसा दिखता है अनुष्का शर्मा का करोड़ों का अपार्टमेंट

इस मामले में ऐश्वर्या राय ने पछाड़ा SRK - सलमान खान को, पहुंची TOP पर

PS-2 Starcast Fees: ऐश्वर्या राय को मिली इतनी रकम लेकिन इनसे रही पीछे

क्यों अपनी लव स्टोरिज अपने साथ कब्र में ले जाना चाहते हैं सलमान खान ?

PREV

Recommended Stories

Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत
2025 में ये 8 फ़िल्में हुईं 300 करोड़ क्लब में शामिल, एक ने तो 3 दिन में ले ली थी एंट्री