
एंटरटेनमेंट डेस्क. परीणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों आप पार्टी के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में खबर आई थी कि दोनों इसी महीने सगाई करने वाले हैं। सगाई की खबरों के बीच दोनों को मोहाली में साथ में आईपीएल मैच देखते स्पॉट किया गया। कपल की फोटोज भी वायरल हो रही हैं। बता दें कि यहां पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीत आईपीएल मैच खेला गया था। इसी दौरान लवबर्ड्स परिणीति और राघव को स्टेडियम में एक साथ मैच देखते देखा गया। हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि जब उन्हें एक साथ देखा गया। इस दौरान दोनों ब्लैक में ट्विनिंग करते नजर आए।
मई में होगी परीणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की सगाई
कई बार देखे गए राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा दोनों ने ही अपने रिश्ते पर चुप्पी साध रखी है। हालांकि, मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो कपल की सगाई इसी महीने की 13 तारीख को दिल्ली में हो सकती है। कहा जा रहा है कि दोनों की सगाई काफी प्राइवेट होगी और इसमें सिर्फ कपल के परिवारवालों और खआस दोस्त ही शामिल होंगे। आपको बता दें कि दोनों ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एक साथ पढ़ाई की है और दोनों के ही कई कॉमन फ्रेंड्स भी हैं।
परीणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा का हो चुका रोका
परीणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को लेकर कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि दोनों का रोका हो चुका है। सूत्रों की मानें तो इनकी शादी इसी साल अक्टूबर के अंत तक हो सकती है। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि दोनों को शादी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं है। फिलहाल दोनों ही अपने-अपने काम में बिजी हैं। दोनों ही शादी से पहले अपने पेंडिग काम निपटाना चाहते हैं।
अक्षय कुमार के साथ कर रही फिल्म
आपको बता दें कि परीणीति चोपड़ा इन दिनों अक्षय कुमार के साथ फिल्म कैप्सूल गिल की शूटिंग में बिजी है। वह अपने शूटिंग शेड्यूल के हिसाब टाइम एडजस्ट करती रहती है। हाल ही में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर देखा गया था और कयास लगाए गए थे वह अपना शादी का जोड़ा डिजाइन करवाने पहुंची थी। परीणीति के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, जिसमें फोटोग्राफर्स उनसे उनकी शादी की डेट पूछने सुनाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें...
बिना शादी मां बन रही इलियाना डिक्रूज जानें क्या कर रही प्रेग्नेंसी में
MMS स्कैंडल से सगाई टूटने तक, जानें कौन है साउथ की यह विवादित हीरोइन
204 Cr के हार का क्या करेगी प्रियंका चोपड़ा, जानकर सोच में पड़ जाएंगे