- Home
- Entertainment
- South Cinema
- विजय देवरकोंडा को बस ऑफर होते थे साइड रोल, अब एक फिल्म के लिए वसूलते हैं इतने करोड़, देखें नेटवर्थ
विजय देवरकोंडा को बस ऑफर होते थे साइड रोल, अब एक फिल्म के लिए वसूलते हैं इतने करोड़, देखें नेटवर्थ
एंटरटेनमेंट डेस्क । साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा आज अपना 35 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 9 मई 1989 को हैदराबाद में हुआ था। एक्टर ने साल 2011 में रवि बाबू की फिल्म 'नुव्वीला' से सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर पर अपना करियर शुरु किया था।

विजय देवरकोंड़ा को करियर की शुरुआत में सपोर्टिंग एक्टर के रोल ऑफर हुए थे।
विजय देवऱकोंडा को फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' ने लीड एक्टर के तौर पर स्थापित कर दिया था। इसके बाद फिर कभी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
विजय देवरकोंडा को साउथ में ही नहीं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पहचाने जाने लगा है। लाइगर भले ही फ्लॉप हो गई हो, लेकिन उन्हें दर्शकों का प्यार मिल रहा है।
विजय देवरकोंडा की क्यूट स्माइल और गुड लुकिंग फेस ने उन्हें फीमेल फैंस के बीच कासा पॉप्युलर किया हुआ। उनकी डिमांड लगातार बढ़ रही है। एक्टर अब एक फिल्म के लिए 10 से 11 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
विजय देवरकोंडा के नेट वर्थ तकरीबन 30 करोड़ रुपये है। वह कई बिजनेस और ऐड के जरिए कमाई करते हैं।
एक्टर के पास कई मंहगी कारों के अलावा भव्य और आलीशान बंगला है। वे प्राइवेट जेट के भी मालिक है।
विजय देवरकोंडा अपनी फैमिली के साथ हैदराबाद के सबसे महंगे और पॉश एरिया जुबली हिल्स में निवास करते हैं । जिसकी कीमत तकरीबन 15 करोड़ रुपए है।
विजय देवरकोंडा के पास फोर्ड मस्टैंग कार है, जिसकी कीमत 75 लाख रुपये है। उनके पास वॉल्वो एक्ससी 90 कार भीहै, जिसकी कीमत 85 लाख रुपये है। वे रेंज रोवर के भी मालिक हैं।
विजय देवरकोंडा ए्टर ही नहीं बिजनेसमैन भी हैं। वे एक क्लोदिंग लाइन राऊडी क्लब के मालिक है, इसका टाइ अप मंत्रा के साथ है।
विजय देवरकोंडा विज्ञापनों के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं। एक्टर सोशल मीडिया पर कई बड़े ब्रांड्स का प्रमोशन भी करते हैं। इसके लिए वे तगड़ी फीस वसूलते हैं।
ये भी पढ़ें-
The Kerala Story पश्चिम बंगाल में बैन, ममता बनर्जी ने 'बंगाल फाइल' बनाए जाने की जताई आशंका
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।