- Home
- Entertainment
- The Raja Saab Star Prabhas की वो 6 फ़िल्में, जिनके दूसरी भाषाओं में दनादन बने रीमेक!
The Raja Saab Star Prabhas की वो 6 फ़िल्में, जिनके दूसरी भाषाओं में दनादन बने रीमेक!
प्रभास इन दिनों फिल्म 'द राजा साब' की वजह से चर्चा में हैं। कई लोग इसकी तुलना 'भूल भुलैया' से कर रहे हैं। वैसे क्या आप जानते हैं कि प्रभास ने कुछ ऐसी फ़िल्में की हैं, जिनकी रीमेक दूसरी भाषाओं में बनाई जा चुकी हैं। जानिए ऐसी ही 6 फिल्मों के बारे में...

1. राघवेन्द (2003)
सुरेश कृष्ण के निर्देशन में बनी यह तेलुगु एक्शन थ्रिलर फिल्म एवरेज रही थी। इसका रीमेक बंगाली में 'लवर नं. 1' नाम से बनाया गया, जिसमें बॉबी चौधरी ने लीड रोल निभाया था। डायरेक्टर सुरेश कृष्ण ने इस फिल्म का हिंदी रीमेक 'रॉकी : द रेबेल' नाम से बनाया, जिसमें जायद खान का लीड रोल था। यह फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी और फ्लॉप रही थी। बाद में ओरिजिनल तेलुगु फिल्म को हिंदी में 'संन्यासी' नाम से डब करके भी रिलीज किया गया था।
यह भी पढ़ें : The Raja Saab Flop होते देखे मेकर्स ने चली चाल, दूसरे ही दिन फिल्म में किया यह बदलाव!
2.वर्षम (2004)
सोभन ने इस ब्लॉकबस्टर तेलुगु रोमांटिक एक्शन फिल्म को डायरेक्ट किया था। 'वर्षम' खुद थोड़ी-बहुत अनिल कपूर स्टारर बॉलीवुड फिल्म 'तेज़ाब' (1988) से प्रेरित थी। फिर भी इस फिल्म के दो रीमेक बनाए गए। 2005 में आई रवि मोहन स्टारर 'Mazhai' 'वर्षम' की रीमेक थी, जिसे राजकुमार ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म एवरेज रही थी। इसी तरह 2016 में टाइगर श्रॉफ को लीड रोल में लेकर डायरेक्टर शब्बीर खान ने 'बागी' नाम से इसका रीमेक बनाया, जो हिट रही।
3.छत्रपति (2005)
एस.एस. राजामौली ने इस तेलुगु एक्शन फिल्म का निर्देशन किया है। यह इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर हुई कि इसके कई रीमेक बने। 2006 में बंगाली में इसका रीमेक 'रिफ्यूजी' नाम से बना। बांग्लादेश में 2007 में इसकी रीमेक 'कोठोर' नाम से बनी। 2013 में डायरेक्टर दिनेश गांधी ने सिद्धार्थ को लीड रोल में लेकर 'छत्रपति' नाम से इसकी कन्नड़ रीमेक बनाई। फिल्म फ्लॉप रही थी। हिंदी में इसका रीमेक इसी नाम से आने वाला है, जिससे तेलुगु स्टार बेल्लमकोंडा श्रीनिवास बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें : देश का इकलौता सुपरस्टार, जिसकी 6 फिल्मों ने पहले दिन की 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई!
4.मिर्ची (2013)
इस तेलुगु एक्शन ड्रामा से कोरातला शिवा ने बतौर डायरेक्टर फिल्मों में कदम रखा था। इस सुपरहिट फिल्म का 'कन्नड़ रीमेक 'माणिक्य' नाम से 2014 में आया, जिसके डायरेक्टर और लीड एक्टर सुदीप थे। यह फिल्म हिट रही। बंगाली में इस फिल्म को 'बिंदास' और ओड़िया में 'बिस्वनाथ' नाम से बनाया गया। रिपोर्ट्स की मानें तो जॉन अब्राहम ने इस फिल्म के राइट्स लेकर रखे हैं, जिसका वे हिंदी रीमेक बनाएंगे।
5. डार्लिंग (2010)
यह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसका डायरेक्शन ए. करुणाकरण ने किया था। यह 2010 की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक थी। इसका रीमेक 2013 में कन्नड़ में 'बुलबुल' नाम से आया, जिसमें दर्शन लीड रोल में थे और एम.डी. श्रीधर ने इसे डायरेक्ट किया था। फिल्म बड़ी हिट रही थी। हिंदी में इसे 'सबसे बढ़कर हम' नाम से डब करके रिलीज किया गया था।
6.रेबेल (2012)
राघव लॉरेंस ने एक्शन फिल्म का डायरेक्शन किया था। बॉक्स ऑफिस पर यह फ्लॉप रही थी। लेकिन प्रभास के फैन्स को यह बेहद पसंद आई थी। बाद में बांग्लादेश में इस फिल्म का रीमेक 'हीरो : द सुपरस्टार' नाम से बना, जिसमें शाकिब खान का लीड रोल था। यह फिल्म बड़ी ब्लॉकबस्टर रही थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।