
एंटरटेनमेंट डेस्क, Adipurush Trailer : प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर को फैंस का थम्स अप मिल गया है। आदिपुरुष का ट्रेलर आधिकारिक रूप से 9 मई को रिलीज किया जाएगा । इससे एक दिन पहले हैदराबाद में इस मूवी के ट्रेलर की स्पेशल स्क्रीनिंग दर्शकों के लिए रखी गई थी। प्रभास और कृति को पौराणिक चरित्रों में देखने के लिए यहां फैंस की भारी भीड़ उमड़ी ।
मॉल में उमड़ी भारी भीड़
ट्रेलर दिखाए जाने से पहले ही हैदराबाद का मॉल फैंस की भीड़ से लबालब हो गया था। ट्रेलर की स्क्रीनिंग के लिए इस मॉल में एक्टर प्रभास, कृति सेनन, डायरेक्टर ओम राउत और प्रोड्यूसर भूषण कुमार भी पहुंचे थे।
थिएटर में गूंजा जयश्री राम का घोष
इस दौरान बाहूबली स्टार को देखने के लिए फैंस में जुनून देखा गया । ट्रेलर की स्क्रीनिंग थिहटर में रखी गई थी। वहीं पूरे सिनेमाहाल में ट्रेलर के दौरान जय श्री राम के जयघोष की गूंज सुनाई दी। हैदराबाद के मॉल और थिहटर के बाहर के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें प्रभास और कृति सेनन के फैंस की भारी भीड़ नज़र आ रही है। यहां युवाओं को ट्रेलर बेहद पसंद आया है।
देखें मॉल का वीडियो -
9 मई को रिलीज होगा ट्रेलर
इस स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद आदिपुरुष की स्टारकास्ट और फिल्म मेकर मुंबई वापस लौट आए। कलिना एयरपोर्ट पर प्रभास, कृति सेनन के साथ भूषण कुमार और अन्य ने पैपराजी को पोज दिए। बता दें कि 9 मई को मुंबई में आदिपुरुष के ट्रेलर को आधिकारिक तौर पर रिलीज़ किया जाएगा।
फिल्म आदिपुरुष की रिलीज से पहले 13 जून को ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल (Tribeca Film Festival) में मूवी का प्रीमियर होगा।
ये भी पढ़ें-
उर्फी जावेद ने पहनी च्युंइगम से बनी ड्रेस, ट्रोलर्स ने कहा- अब उतरेगी कैसे, देखें 7 Pics
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।