महिमा चौधरी की बेटी की सादगी ने जीता दिल, 8 PHOTOS में देखें क्यूटनेस
Hindi

महिमा चौधरी की बेटी की सादगी ने जीता दिल, 8 PHOTOS में देखें क्यूटनेस

महिमा चौधरी की बेटी अर्याना
Hindi

महिमा चौधरी की बेटी अर्याना

महिमा चौधरी की बेटी अर्याना उन्हीं की तरह खूबसूरत है। बीती रात मां-बेटी एक इवेंट में शामिल हुई थी।इसी दौरान की फोटोज वायरल हो रही हैं।

Image credits: instagram
15 साल की है महिमा चौधरी की बेटी
Hindi

15 साल की है महिमा चौधरी की बेटी

आपको बता दें कि महिमा चौधरी की बेटी अभी 15 साल की है। अर्याना बेहद क्यूट है और उसकी सादगी पर सभी फिदा रहते हैं।

Image credits: instagram
बेटी को अकेले पाल रही महिमा चौधरी
Hindi

बेटी को अकेले पाल रही महिमा चौधरी

महिमा चौधरी पति बॉबी मुखर्जी से तलाक लेने के बाद बेटी को अकेले ही पाल रही है। मां-बेटी को अक्सर इवेंट्स में साथ देखा जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

2006 में की थी महिमा चौधरी ने शादी

महिमा चौधरी ने बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से 2006 से शादी की थी। हालांकि, शादी के कुछ वक्त बाद ही दोनों के रिश्ते खराब होने लगे। फिर 2013 में दोनों अलग हो गए।

Image credits: instagram
Hindi

कैंसर से लड़ी महिमा चौधरी ने जंग

महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ चुकी है। हालांकि, इलाज के बाद अब वह एकदम ठीक है और दोबारा फिल्मों में कदम रख रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

परदेस से किया महिमा चौधरी ने डेब्यू

महिमा चौधरी ने शाहरुख खान के साथ फिल्म परदेस से बॉलीवुड से कदम रखा था। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लॉप रहा ममिहा चौधरी का करियर

  1. महिमा चौधरी ने परदेस जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से डेब्यू किया लेकिन उनका बॉलीवुड करियर फ्लॉप ही रहा। वह अपने दम पर एक भी हिट नहीं दे पाई। 
Image credits: instagram
Hindi

महिमा चौधरी का अपकमिंग

महिमा चौधरी की अपकमिंग फिल्म द सिग्नेचर और इमरजेंसी है। रिपोर्ट्स की मानें को उनकी यह दोनों ही फिल्में इसी साल रिलीज हो सकती हैं।

Image credits: instagram

The Kerala Story की एक्ट्रेस अदा शर्मा जीती हैं बेहद लग्जरी लाइफ

जानिए आदिपुरुष इवेंट में कृति सेनन ने पहनी कितने कैरेट गोल्ड की साड़ी

2500 Cr का दांव 7 सुपरस्टार्स पर, BOX OFFICE का गेम पलटेंगे SRK-प्रभास

कौन हैं 'आदिपुरुष' के हनुमान, जो फिल्म में बिना मूंछ की दाढ़ी में दिखे