Bollywood

The Kerala Story की एक्ट्रेस अदा शर्मा जीती हैं बेहद लग्जरी लाइफ

Image credits: Adah Sharma instagram

अदा शर्मा सेलीब्रेट कर रही अपना बर्थडे

अदा शर्मा का 11 मई को जन्मदिन है। एक्ट्रेस अपनी मूवी द केरल स्टोरी की वजह सेा चर्चाओं में बनी हुई  हैं।

Image credits: Adah Sharma instagram

अदा शर्मा ने ‘1920’ मूवी से किया डेब्यू

अदा शर्मा ने ‘1920’ मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वे कई तेलुगू, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

Image credits: Adah Sharma instagram

अदा शर्मा को दी गई 1 करोड़ की फीस

अदा शर्मा को उनकी हालिया रिलीज़ मूवी द केरल स्टोरी के लिए कथित तौर पर 1 करोड़ की फीस दी गई है।

Image credits: Adah Sharma instagram

अदा शर्मा ने 'द केरल स्टोरी' में की ज़बरदस्त एक्टिंग

'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा ने शालिनी उन्नीकृष्णन का किरदार अदा किया है । जिसका धर्म परिवर्तन कराने के बाद आंतकी बनने के लिए मजबूर किया जाता है । 

Image credits: Adah Sharma instagram

अदा शर्मा तेजी से कर रहीं ग्रोथ

अदा शर्मा ने द केरल स्टोरी में दर्शकों को अपनी एक्टिंग से प्रभावित किया है। वहीं उनकी पॉप्युलैरिटी और नेटवर्थ में भी तेजी से इजाफा हुआ है।

Image credits: Adah Sharma instagram

अदा शर्मा की नेटवर्थ

एक्ट्रेस अदा शर्मा की कुल संपत्ति 10 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है ।

Image credits: Adah Sharma instagram

आलीशान घर में रहती हैं अदा शर्मा

एक्ट्रेस अदा शर्मा का मुंबई में एक बेहद आलीशान फ्लैट है, जिसकी कीमत करोड़ों में है ।

Image credits: Adah Sharma instagram

अदा शर्मा को मंहगी कारों का शौक

अदा शर्मा के गैराज में ऑडी A6, ऑडी A4C, BMW X5 जैसी कई लग्जरी कारें खड़ी हैं।

Image credits: Adah Sharma instagram

अदा शर्मा इंस्टाग्राम पर दिखाती हैं ज़बरदस्त अदाएं

अदा शर्मा बेहद स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं, वे अपने फैशन स्टेटमेंट से फैंस को सरप्राइज करती रहती हैं।

Image credits: Adah Sharma instagram

अदा शर्मा को फॉलों करते है लाखों लोग

अदा शर्मा को इंस्टाग्राम में 7 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी रील और तस्वीरें शेयर करके फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ाती हैं ।

Image credits: Adah Sharma instagram