शादीशुदा एक्ट्रेस ने खेला मौत का भयानक खेल, ऐसे किया प्रेमी की जिंदगी का The End

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक खौफनाक प्रेम कहानी में, जूनियर आर्टिस्ट एस देवी ने अपने 6 साल के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बाद प्रेमी एम रवि की हत्या कर दी। देवी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म इंडस्ट्री में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की कहानियां अक्सर सुनने को मिलती हैं। हालांकि, ज्यादातर इस तरह कहानियों का अंत काफी खौफनाक भी होता है। आज आपको ऐसी ही एक कहानी बताने जा रहे हैं, जो कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी और इसका अंत इतना भयानक हुआ कि सुनने वालों की रूह कांप गई। हम बात कर रहे हैं फिल्मों और टीवी सीरियलों में छोटे-मोटे रोल करने वाली एस देवी की। शूटिंग सेट पर एस देवी की मुलाकात एम रवि हुई। शादीशुदा होने के बावजूद एस देवी ने रवि से रिश्ता बनाया। 6 साल एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चला। फिर इस प्रेम कहानी का खुद एस देवी ने खौफनाक अंत करते हुए रवि का मर्डर किया और पुलिस के सामने खुद अपना जुर्म कबूल किया। आइए, जानते हैं पूरी कहानी...

कन्नड़ एक्ट्रेस एस देवी की खौफनाक प्रेम कहानी

Latest Videos

कहानी है चेन्नई में जन्मी एस देवी की, जिसने परिवार की आर्थिक मदद करने फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम करना शुरू किया। वे जूनियर आर्टिस्ट थी और छोटे-मोटे रोल कर कमाई करती थी। 2012 की बात है जब एस देवी एक टीवी सीरियल की शूटिंग कर थी उस दौरान उनकी मुलाकात एम रवि से हुई, जो उनसे करीब 6 साल छोटा था। मदुरै से आए एम रवि ने टीवी सीरियलों में टेक्नीशियन का काम शुरू किया। ऐसे में रवि और देवी की मुलाकात अक्सर सेट पर हुआ करती थी। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्रेम कहानी शुरू हो गई। देवी शादीशुदा थी फिर भी उसने रवि से रिश्ता बनाया। दोनों अक्सर चोरी-छुपे मिलते थे। दोनों का रिश्ता करीब 6 साल चला।

एस देवी के पति को लगी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की भनक

आखिरकार एस देवी के पति शंकर को उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की बात पता चल गई। पति ने देवी को धमकी दी और रवि से रिश्ता खत्म करने को कहा। पति की धमकी से डरी देवी ने रवि को मिलने बुलाया और रिश्ता खत्म करने की बात की। देवी की बात सुनकर रवि को झटका लगा,वो रिश्ता खत्म करने के लिए तैयार नहीं हुआ। रवि, देवी का पीछा करने लगा, उसके घर तक पहुंच गया। आखिरकार देवी के पति ने घर बदल दिया। फिर कुछ महीने देवी की शादीशुदा जिंदगी आराम से गुजरी। बात 31 दिसंबर 2019 की है रवि, देवी को ढूंढते हुए उसकी पहन के घर पहुंच गया। वे देवी से मिलने के लिए जिद पर अड गया। फिर देवी की बहन ने कॉल कर उसे पूरा माजरा बताया और घर बुलाया ताकि वो रवि को समझा सके।

एस देवी ने खत्म की प्रेम कहानी

देवी, रवि से मिलने बहन के घर पहुंची। दोनों में बहसबाजी शुरू हो गई। रवि अपना आपा खो बैठा, देवी के लाख समझाने के बाद भी नहीं माना और साथ रहने की जिद करने लगा। देवी आगबबूला हो गई और गुस्से में रवि के सिर पर हथौड़ा मार दिया। देवी इतने गुस्से में थी कि वो लगातार रवि के सिर पर हथौड़ा मारती रही। इस मौके पर देवी का पति शंकर और बहन लक्ष्मी भी वहां मौजूद थे। देवी घंटों बदहवास रवि के पास बैठी रही। फिर सुबह होते ही वो राजामंगलम पुलिस स्टेशन पहुंची और अपना गुनाह कबूल किया। पुलिस देवी की बताई जगह पहुंची, उस वक्त रवि की सांसे चल रहीं थीं। पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई लेकिन डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और देवी के साथ उसके पति और बहन को भी गिरफ्तार किया। खबरों की मानें तो सभी आरोपी जेल में सजा काट रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

SHOCKING खुलासाः गुप्त कैमरों से रिकॉर्ड होते हैं एक्ट्रेसेस के न्यूड सीन्स

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
महाकुंभ 2025 में कुमार विश्वास की कथा, बताया कैसे कहलाएंगे हनुमान के सच्चे सेवक
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना