Koffee With Karan के साथ फिर धमाका करने आ रहे करन जौहर, नोट करें सीजन 9 की डेट

Published : Jun 25, 2024, 08:16 AM IST
Koffee with Karan Season 9

सार

Koffee with Karan Season 9. करन जौहर अपने मोस्ट फेवरेट शो कॉफी विद करन के सीजन 9 के साथ वापसी कर रहे हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो शो की रिलीज डेट भी रिवील कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इस बार का शो सीजन खास होगा। पढ़ें डिटेल.. 

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करन जौहर (Karan Johar) से जुड़ी एक धमाका करने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो करन अपने मोस्ट पॉपुलर शो कॉफी विद करन (Koffee With Karan) के साथ लौट रहे हैं। इस बार वे 9वां सीजन लेकर आ रहे हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यह शो 2025 में और ज्यादा मजेदार कंटेंट के साथ वापस आएगा। बता दें कि चैट शो का आठवां सीजन पिछले साल रिलीज किया गया था, जिसमें रणवीर सिंह ( Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone) शो के पहले मेहमान थे। शो में इनके अलावा कई बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की थी और अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सीक्रेट शेयर किए थे।

Koffee With Karan की वापसी पर क्या बोले करन जौहर

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फिल्म निर्माता करन जौहर से Koffee With Karan शो के अगले सीजन के साथ लौटने की उनकी प्लानिंग के बारे में पूछा गया। जिस पर करन ने कहा कि वे एक साल की छुट्टी लेना चाहते हैं और वे 2025 में वापस आएंगे। उन्होंने खुलासा किया कि वह एक नए सिंटैक्स के साथ वापस आना चाहते हैं, पिछले साल उन्हें जो फीडबैक मिला था, उस पर विचार करते हुए कि शो में सबसे उबाऊ रैपिड फायर राउंड था। करन ने कहा- "मैं ऐसा था जैसे मैं ऐसा क्यों कर रहा हूं? आप मुझसे सवाल नहीं कर रहे हैं। क्या हमें रैपिड फायर को छोड़ देना चाहिए और मैं हैंपर ले लूंगा क्योंकि कोई भी रियल में इसे जीतने का हकदार नहीं है। अब, मैं चाहता हूं कि नौवें सीजन के साथ कॉफी विद करन की दुनिया बदल दें। और यह पूरी मौज-मस्ती और बातचीत के साथ वापस आए"।

करन जौहर ने किया खुलासा

करन जौहर ने शो कॉफी विद करन को लेकर कुछ और भी खुलासे किए। उन्होंने बताया कि कई बार सेलिब्रिटीज खुलकर बोलने से डरते हैं और पहले की तरह कुछ भी नहीं कहते हैं। वह उस चीज को वापस लाने चाहते है, जिसके साथ महेश भट्ट जैसी हस्तियां अतीत में शो में आया करती थीं। बता दें कि कॉफी विद करन सीजन 8 की शुरुआत रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ हुई थी। इसमें आलिया भट्ट और करीना कपूर, सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर, सनी देओल और बॉबी देओल, रानी मुखर्जी और काजोल, सारा अली खान और अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें...

दोस्त की बीवी पर आया दिल, मिलना-जुलना इतना बढ़ा कि हो गई प्रेग्नेंट

रिसेप्शन में केक काटते ही क्यों खुला रह गया जहीर खान की बीवी का मुंह?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह