कियारा अडवाणी की हुई चूड़ा और मेहंदी सेरेमनी, सूर्यगढ़ पैलेस में सिद्धार्थ मल्होत्रा संग लेंगी 7 फेरे

Published : Feb 07, 2023, 08:12 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा आज यानी 7 फरवरी को शादी कं बंधन में बंध जाएंगे। सामने आ रही जानकारी की मानें तो बीती शाम कियारा की चूड़ा और मेहंदी सेरेमनी की रस्मों को पूरा किया है। बता दें कि सोमवार रात संगीत सेरेमनी भी हुई।

PREV
17

आपको बता दें कि सिद्धार्थ-कियारा की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ में हो रही है। शादी की रस्मों के बीच मेहमानों का आना जारी है। बीती शाम जूही चावला पति जय मेहता के साथ शादी अटेंड करने पहुंची। 

27

जूही चावला ने जैसलमेर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि कियारा-सिड की जोड़ी बहुत ही प्यारी है। उन्होंने दोनों को आशीर्वाद भी दिया। 
 

37

आपको जानकर हैरानी होगी कि जूही चावला, कियारा अडवाणी के पापा जगदीश की बपचन की दोस्त है। एयरपोर्ट पर जूही कैजुअल लुक में नजर आई।

47

सोमवार रात सिड-कियारा की संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर काला चश्मा.., बिजली.., रंगीसारी.., डिस्को दीवाने.. और नचने दे सारे.. जैसे गानों पर जमकर डांस हुआ। 

57

बता दें कि शादी में शामिल होने करीब 100 से 150 मेहमान सूर्यगढ़ पैलेस पहुंच चुके हैं। खबरों की मानें तो आने वाले मेहमानों के लिए करीब 80 कमरें बुक किए गए हैं। 

67

कहा जा रहा है कि मंगलवार को होने वाली शादी में शामिल होने वरुण धवन, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ पहुंच सकते हैं। वहीं, ईशा अंबानी पति आनंद पीरामल के साथ पहले ही सूर्यगढ़ पैलेस पहुंच चुकी है।

77

शादी के बाद कियारा-सिड जैसलमेर से सीधे दिल्ली जाएंगे, जहां कपल कुछ रस्मों को पूरा करेगा। इसके बाद यहां पर रिश्तेदारों और करीबियों के लिए एक रिसेप्शन होगा। वहीं, स्टार कपल अपने बॉलीवुड के देस्तों के लिए मुंबई में भी एक ग्रैंड रिसेप्शन ऑर्गेनाइज करेगा, जो 12 फरवरी को होगा।

ये भी पढ़ें..

किसी ने 50 किसी ने पहना 30 लाख का लहंगा, जानें 8 हीरोइनों के वेडिंग आउटफिट की कीमत, ये पड़ी सबपर भारी

Sidharth-Kiara Reception: शादी के बाद 2 रिसेप्शन होस्ट करेगा स्टार कपल, मुंबई में इस दिन होगी पार्टी

Sidharth-Kiara Wedding: 5 तरह की दाल-बाटी, 8 प्रकार का चूरमा, शादी में परोसे जाएंगे कई स्वादिष्ट व्यंजन

Recommended Stories