'एक आदमी से लिपटकर, उसके ऊपर चढ़ कर...', SRK ने दीपिका पादुकोण के एक्शन सीन को बताया सबसे सेक्सी

Published : Feb 06, 2023, 07:17 PM ISTUpdated : Feb 06, 2023, 07:19 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'पठान' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस लगभग 850 करोड़ रु. का कलेक्शन कर चुकी हैं। फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ दीपिका पादुकोण के एक्शन सीन्स की भी तारीफ हो रही है। खुद SRK भी उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं।

PREV
16

एक बातचीत के दौरान शाहरुख़ खान ने यह माना कि 'पठान' में दीपिका का जो एक्शन सीन था, वह उनके द्वारा देखा गया अब तक का सबसे सेक्सी सीन था।

26

शाहरुख़ खान ने मजाकिया लहजे में कहा, "कई लोगों ने वह देखा है। वह ट्रेलर में भी है। एक आदमी से लिपटकर, घूमकर, उसको नीचे गिराके, उसपे चढ़कर उसको मारती है। मेरे साथ ऐसा करले।"

36

एसआरके ने कहना जारी रखा, “”इतना प्यार है उसके अंदर, मुझे उस आदमी से बहुत जलन हो रही थी कि यार इतने करीब से इतनी खूबसूरती और उसके ऊपर बैठकर। मैं बोलता 'और मार और मार।"

46

शाहरुख़ ने इस सीन के प्रभाव पर बात करते हुए कहा, "अगर मैं कहूं तो यह मेरे द्वारा देखे गए सबसे सेक्सी एक्शन सीन्स में से एक है।"

56

हाल ही में शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण ने 'पठान' की सफलता का जश्न मनाने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होस्ट की थी। इस दौरान स्टेज पर शाहरुख़ ने दीपिका की जमकर तारीफ़ की थी और उनके लिए 'आंखो में तेरी' गीत भी गुनगुनाया था। 

66

शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण ने अब तक चार फिल्मों में साथ काम किया और चारों सुपरहिट रहीं। पहली बार दोनों 2007 में रिलीज हुई 'ओम शांति ओम' में नजर आए थे। इसके बाद उन्हें 2013 में 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 2014 में 'हैप्पी न्यू ईयर' में साथ देखा गया। अब वे 'पठान' में नजर आ रहे हैं। 

और पढ़ें…

रजनीकांत की दीवानगी: जैसलमेर में शूटिंग कर रहे थालाइवा की कार को फैन्स ने घेरा, वीडियो हुआ वायरल

'Selfiee' की रिलीज से विवादों में घिरे अक्षय कुमार, कर गए ऐसी हरकत की लोग सुना रहे खरी-खोटी

बॉलीवुड कपल को कंगना रनोट की धमकी- सुधर जाओ, नहीं तो घर में घुसकर मारूंगी

'बेशरम रंग' विवाद और बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर योगी आदित्यनाथ की हिदायत, बोले- डायरेक्टर्स को भी…

Recommended Stories