Sidharth-Kiara Wedding: 5 तरह की दाल-बाटी, 8 प्रकार का चूरमा, शादी में परोसे जाएंगे कई स्वादिष्ट व्यंजन

एंटरटेनमेंट डेस्क. कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। कपल की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में की होगी, जिसे दुल्हन की तरह सजाया गया है। शादी में शामिल होने वाले गेस्ट को स्वादिष्य व्यंजन परोसे जाएंगे। 

Rakhee Jhawar | Published : Feb 6, 2023 7:19 AM IST
18

सामने आ रही खबरों की मानें को वेडिंग वेन्यू के साथ मैन्यू भी काफी शानदार है। शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को कई तरह के लजीज व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा। 

28

कहा जा रहा है शादी के मैन्यू को बहुत ही स्वादिष्ट बनाया गया है। यहां स्थानिय व्यंजनों के अलावा और बी बहुत कुछ थाली में परोसा जाएगा। खाने में 5 तरह की दाल-बाटी और 8 प्रकार का चूरमा होगा।

38

दाल-बाटी-चूरमा के अलावा अवधी स्पेशलिटीज और रॉयल राजपुताना खाना भी चखने को मिलेगा। साथ ही राजस्थानी और पंजाबी भी व्यंजन भी परोसे जाएंगे। इन्हें राजस्थान और पंजाब से आए स्पेशलिस्ट तैयार करेंगे।

48

बॉलीवुडलाइफ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मेहमाों के लिए 20 तरह की मिठाइयां तैयार की गई है। वहीं, इटैलियन, चाइनीज, थाई और कोरियन फूड के काउंटर भी लगाएं गए हैं। 

58

कहा जा रहा हैं कि कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी शादी को एक कार्निवल में बदल दिया है। मेहमानों का मनोरंजन करने के लिए कस्टमाइज्ड आकर्षक चूड़ी स्टॉल, लेहरिया दुपट्टा/साड़ी स्टॉल, लकड़ी के हस्तशिल्प और अन्य कई स्टाल्स भी लगाएं गए हैं। लोकनृत्य और गायक भी गेस्ट का मनोरंजन कर रहे हैं।

68

रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ-कियारा ने सूर्यगढ़ पैलेस को उसके स्थान और शांत वातावरण की वजह से चुना। लगभग 10 किमी के आसपास के एरिया में कोई आबादी नहीं है। एयरपोर्ट से पैलेस तक जाने वाली सड़क से आसानी से होटल दिखाई देती है।

78

जूम एंटरटेनमेंट की रिपोर्ट की मानें तो सोमवार को कपल सूर्यगढ़ के कोर्टयार्ड में वेलकम लंच का आयोजन करेगा। इसके बाद शाम को सनसेट पार्टी में संगीत सेरेमनी का आयोजन होगा।

88
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos