- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 8 Couple ने साथ काम किया, प्यार हुआ फिर की शादी, मिसाल है इन 2 जोड़ियों का सालों पुराना अटूट रिश्ता
8 Couple ने साथ काम किया, प्यार हुआ फिर की शादी, मिसाल है इन 2 जोड़ियों का सालों पुराना अटूट रिश्ता
एंटरटेनमेंट डेस्क. सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी 7 फरवरी को शादी करेंगे। दोनों की लव स्टोरी शेरशाह के सेट से शुरू हुई थी। कियारा-सिद्धार्थ ही नहीं इंडस्ट्री में ऐसी कई जोड़ियां हैं, जिन्होंने साथ काम किया, प्यार और फिर शादी कर ली। पढ़ें नीचे..

बता दें कि कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में रॉयल वेडिंग होने जा रही है। कपल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। शादी में शामिल होने बड़ी संख्या में गेस्ट राजस्थान पहुंच चुके हैं।
1. करीना कपूर-सैफ अली खान
फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान करीना कपूर और सैफ अली खान एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों ने काफी समय साथ बीताया। दोनों फ्री होकर लॉन्ग ड्राइव पर जाते थे। इसके बाद दोनों फिल्म एजेंट विनोद और कुर्बान में साथ नजर आए। दोनों अक्टूबर 2012 में शादी की।
2. अभिषेक बच्चन- ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने यूं तो फिल्म गुरु से पहले कुछ फिल्मों में साथ किया, लेकिन उनकी प्यार गुरु की शूटिंग के दौरान परवान चढ़ा। इस फिल्म की रिलीज से पहले ही अभिषेक ने ऐश्वर्या को शादी के लिए प्रपोज किया था। कपल ने अप्रैल 2007 में शादी की थी।
3. अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की मुलाकात पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। एक नजर में ही अक्षय को ट्विंकल से प्यार हो गया था। इसके बाद दोनों ने फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी में साथ किया और इस दौरान दोनों का रिश्ता और मजबूत हो गया। कपल ने जनवरी 2001 में शादी की थी।
4. काजोल-अजय देवगन
अजय देवगन और काजोल ने कई फिल्मों में साथ काम किया लेकिन दोनों की पहली मुलाकात फिल्म हलचल के सेट पर हुई थी। हालांकि, इस दौरान दोनों सिर्फ को-स्टार की तरह ही बिवेह करते थे। फिर दोनों को एक-दूसरे का साथ पसंद आने लगा। दोनों ने कुछ और फिल्मों में साथ काम किया और फरवरी 1999 में शादी के बंधन में बंध गए।
5. रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की लव स्टोरी फिल्म गोलियों की रासलीला- रामलीला के सेट से शुरू हुई थी। दोनों ने कभी अपने इमोशन्स बाहर नहीं दिए लेकिन सेट पर दोनों के बीच की ट्यूनिंग देख लोगों को शक हो गया था। इसके बाद कपल ने कुछ और फिल्मों में काम किया और नवंबर 2018 में शादी कर ली।
6. रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के प्यार के चर्चे भी खूब रहे। दोनों की लव स्टोरी फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट से शुरू हुई। पांच साल चली फिल्म की शूटिंग के दौरान कपल एक-दूसरे के करीब आए और फिल्म रिलीज से पहले की शादी कर ली। कपल ने अप्रैल 2022 में शादी की थी।
7. अमिताभ बच्चन-जया भादुड़ी
अमिताभ बच्चन और जया के बीच मोहब्बत फिल्मों में साथ करने के दौरान हुई। दोनों एक नजर, बंसी बिरजू जैसी फिल्मों में साथ नजर आए। फिर जंजीर में काम किया और तय किया कि फिल्म हिट हुई तो शादी कर लेंगे। फिर क्या जंजीर हिट रही और दोनों ने जून 1973 में शादी कर ली। शादी के बाद दोनों अभिमान, मिली, शोले, चुपके-चुपके जैसी फिल्मों में भी काम किया। कपल पिछले 49 साल से साथ है।
8. धर्मेंद्र-हेमा मालिनी
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने कई फिल्मों में साथ किया और उन्हें एक-दूसरे के प्यार हो गया। दोनों ने शराफत, द बर्निंग ट्रेन, सीता और गीता, शोले, चाचा भतीजा सहित कई फिल्मों में साथ काम करने के बाद मई 1980 में शादी की। आपको बता दें कि धर्मेंद्र शादीशुदा होने के बावजूद हेमा मालिनी से मोहब्बत कर बैठे थे। कपल पिछले 43 साल से साथ है।
ये भी पढ़ें..
100 Cr की Gadar 2 में काम करने सनी देओल ने ली इतनी फीस, जीनें अमीषा पटेल सहित इनको मिली कितनी रकम
सिद्धार्थ मल्होत्रा के पास है 75 Cr की प्रॉपर्टी, जानें कितनी संपत्ति की मालकिन है उनकी दुल्हनिया
क्यों अमिताभ बच्चन ने नहीं रखा सलमान खान के पापा संग रिश्ता, सलीम ने सालों बाद किया खुलासा
आमिर खान की दंगल को मात दे Pathaan बनी सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म, 400 Cr क्लब में एंट्री
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।