कियारा अडवाणी की मौसी है सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड, भाई-बहन के अलावा जानें रिश्तेदारों के बारे में

एंटरटेनमेंट डेस्क. कियारा अडवाणी अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 6 फरवीर को शादी कर रही है। बात कियारा के परिवारवालों की करें तो वह सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड शाहीन जाफरी की भांजी लगती है। उनके एक-एक भाई-बहन भी हैं। 

Rakhee Jhawar | Published : Feb 5, 2023 7:36 AM IST
17

आपको बता दें कि कियारा अडवाणी की मां जेनेवीव जाफरी और शाहीन जाफरी सगी बहनें हैं और इस नाते शाहीन, कियारा की मौसी लगती है। बता दें कि शाहीन ने कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन वह इंडस्ट्री में अपनी पहचान नहीं बना पाई।

27

शायद कम ही लोग जानते हैं कि शाहीन जाफरी ही वो लड़की है, जिसे सलमान खान ने सबसे पहले डेट किया था। हालांकि, कुछ वक्त दोनों का रिश्ता टूट गया। शाहीन से एक्टर सुमित सहगल से शादी की। फिर कुछ सालों बाद दोनों का तलाक हो गया।

37

कियारा अडवाणी वेटरन एक्टर अशोक कुमार और सईद जाफरी की रिश्तेदार है। दरअसल, अशोक कुमार की बेटी भारती ने दूसरी शादी सईद जाफरी के भाई हमीद जाफरी से की थी। हमीद से उनकी दो बेटियां हुई जेनेवीव और शाहीन जाफरी। 
 

47

अशोक कुमार की नातिन यानी उनकी बेटी भारती की बेटी जेनेवीव जाफरी ने बिजनेसमैन जगदीप अडवाणी से शादी की। इसी कपल की बेटी है कियारा अडवाणी। कियारा का एक भाई मिशाल और बहन इशिता है।
 

57

कियारा अडवाणी की नानी भारती ने पहली शादी गुजराती बिजनेसमैन मिस्टर पटेल से की थी। कपल की एक बेटी है अनुराधा पटेल, जो जानीमानी एक्ट्रेस है। अनुराधा ने एक्टर कंवलजीत सिंह से शादी की है। बता दें कि अनुराधा और कंवलजीत सिंह भी कियारा के मौसी और मौसा लगते हैं।

67

बात कियारा अडवाणी के भाई मिशाल की करें तो वह एक म्यूजिशियन है। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करने के बाद मिशाल का रूख संगीत की तरफ बढ़ा और उन्होंने इसे प्रोफेशनली अपना लिया है।

77
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos