Kiara-Sidharth Wedding: दूल्हा-दुल्हन और घरवालों के लिए डिजाइन किए गए 150 आउटफिट्स, जानें क्या है खास
एंटरटेनमेंट डेस्क. कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दोनों के परिवारवाले जैसलमेर पहुंच चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस शादी के लिए दूल्हा-दुल्हन और उनके घरवालों के लिए करीब 150 आउटफिट्स डिजाइन किए हैं।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसलमेर में अपने परिवारवालों और करीबियों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधेंगे। इस ग्रैंड वेडिंग की तैयारियां जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में जोरों पर चल रही है।
इसी बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा- कियारा आडवाणी के वेडिंग आउटफिट को लेकर खास जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने कपल की वेडिंग के सारे आउटफिट्स डिजाइन किए हैं।
कहा जा रहा है कि मनीष मल्होत्रा ने दूल्हा-दुल्हन और उनके घरवालों के लिए करीब 150 आउटफिट्स तैयार किए हैं। इन सभी आउटफिट्स को उन्होंने खास डिजाइन और मटैरियल से तैयार किया है।
बता दें कि सिद्धार्थ-कियारा दोनों ही अपने वेडिंग के हर फंक्शन में मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई ड्रेसेस ही कैरी करेंगे। उन्होंने दूल्हा-दुल्हन के खास वेडिंग आउटफिट्स डिजाइन किए है।
आपको बता दें कि जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में कियाया-सिद्धार्थ की शादी में शामिल होने वाले गेस्ट के लिए करीब 80 रूम बुक किए हैं। कहा जा रहा है कि कपल शादी के बाद सोशल मीडिया पर वेडिंग फोटोज शेयर करेंगे।
शादी के लिए सूर्यगढ़ पैलेस को दुल्हन को तरह सजाया गया है। वहीं, मेहमानों को शादी में राजस्थानी खाना पसोरा जाएगा। इसके अलावा इटालियन सहित 4-5 देशों की डिशेज भी सर्व की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ-कियारा की शादी के लिए करीब 150 विंटेज कारें बुक गकी गई है। कहा जा रहा है कि इन कारों में सवार होकर गेस्ट जैसलमेर की सैर करेंगे। इसके साथ काललेबिया डांस प्रोग्राम भी रखा गया है।