Kriti Kharbanda, Pulkit Samrat ने रिसेप्शन की खूब मस्ती, रोमांटिक तस्वीरें हुईं वायरल

Kriti Kharbanda Pulkit Samrat drop inside pics of reception :  कृति खरबंदा, पुलकित सम्राट ( Kriti Kharbanda, Pulkit Samrat ) ने रिसेप्शन की तस्वीरें शेयर की हैं। फैंस ने उन्हें 'सबसे क्यूट कपल' बताया है। रिसेप्शन के लिए कृति ने पीच लहंगा पहना था।

 

Rupesh Sahu | Published : Mar 23, 2024 2:54 PM IST
16

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा लगातार ( Kriti Kharbanda, Pulkit Samrat ) हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं।  23 मार्च को पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने रिसेप्शन की इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं ।

26

पुलकित और कृति ने रिसेप्शन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और कैप्शन दिया, "अभी हमारे पास बस इतना ही है! #Mr&Mrs"। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कृति ने अपनी खुशी जताते हुए कैप्शन दिया, “Sliding into holy matrimony!


 

36

रिसेप्शन में पुलकित सम्राट ब्लिंग टक्सीडो पहने नजर आए, वहीं कीर्ति खरबंदा ऑफ-शोल्डर पीच गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

46

पुलकित और कृति द्वारा तस्वीरें शेयर करने के तत्काल बाद,कई नेटिज़न्स ने उन्हें बधाई दी, इसके साथ ही दूसरे शख्स ने कहा क्यूट कपल कहा ।   

56

एक फैन ने लिखा, "Week of love, month of celebration."। दूसरे शख्स ने कहा, "बी-टाउन का सबसे क्यूट कपल।"
 

66

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने कुछ सालों तक डेटिंग के बाद पिछले हफ्ते शादी की थी । ये कपल अभी शादी के बाद की रस्में निभा रहे हैं।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos