IPL 2024 opening ceremony: Akshay Kumar के साथ टाइगर श्रॉफ का डांस, ये बॉलीवुड स्टार भी देंगे परफॉरमेंस
एंटरटेनमेंट डेस्क, IPL 2024 opening ceremony : क्रिकेट टूर्नामेंट, इंडियन प्रीमियर लीग मार्च 2024 में शुरू होने वाला है। आईपीएल 2024 का ओपनिंग सेरेमनी चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा । इसमें बॉलीवुड के टॉप स्टार परफॉरमेंस देंगे।
Rupesh Sahu | Published : Mar 22, 2024 11:27 AM IST / Updated: Mar 23 2024, 12:24 PM IST
22 MARCH से शुरु हो रहा दनादन क्रिकेट का रोमांच
IPL 2024 इवेंट का आगाज़ 22 मार्च को 6:30 बजे शुरू होगा और इसे लाइव स्टार स्पोर्ट्स और जियोसिनेमा पर देखा जा सकता है ।
आईपीएल में पहली बार दिखेगा AR
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक "म्यूजिकल एक्ट के अलावा, पहले कभी न देखा गया एआर ( ऑगमेंटेड रियलिटी ) टेक्नोलॉजी डिस्प्ले भी होगा जो ओपनिंग सेरेमनी का सबसे बड़ा इवेंट होगा ।
सोनू निगम सुपरहिट गानों को करेंगे रिक्रिएट
सोनू निगम आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में मेलोडियस सॉन्ग से दर्शकों को बांधने की कोशिश करेंगे ।
सोनू निगम और ए आर रहमान करेंगे जुगलबंदी
आईपीएल में एआर रहमान भी प्रजेंटेशन देंगे। वहीं ऐसी भई उम्मीद है कि ऑस्कर विनर म्यूजिक डायरेक्टर सोनू निगम के साथ परफॉरमेंस दे सकते हैं।
आईपीएल 2024 में टाइगर श्रॉफ की परफॉरमेंस
टाइगर श्रॉफ आईपीएल 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में अपने डांस परफॉरमेंस दर्शकों को एंटरटेन करेंगे।
अक्षय-टाइगर देंगे साथ में परफॉरमेंस
टाइगर श्रॉफ के साथ अक्षय कुमार भी डांस पपफॉरमेंस में शामिल होंगे। उम्मीद है कि अक्षय और टाइगर अपकमिंग मूवी बड़े मियां छोटे मियां के किसी सॉन्ग पर परफॉरमेंस देंगे।
क्रिकेट के साथ डीजे का होगा धमाल
गुरुवार को, इंडियन प्रीमियर लीग के ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट ने ऐलान किया है। एआर रहमान के अलावा पॉप्युलर स्वीडिश डीजे एक्सवेल मैच के ब्रेक के दौरान परफॉरमेंस देंगे ।
डीजे एक्सवेल आईपीएल 2024 में प्रस्तुति देंगे
आईपीएल ने अपने ट्वीट में लिखा है, "#TATAIPL मिड इनिंग्स शो में एक बेहतरीन परफॉरमेंस आपका इंतजार कर रहा है। फेमस स्वीडिश डीजे और रीमिक्सर - डीजे एक्सवेल अपने दमदार परफॉरमेंस मनमोहक लाइव प्रदर्शन के साथ चेन्नई का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं!"
IPL 2024 में 9 टीमों में मुकाबला
आईपीएल 2024 के लिए सभी टीम पूरी तरह से तैयार हैं। पूरी दुनिया में पॉप्युलर क्रिकेट टूर्मानेंट के लिए बीसीसीआई भी पूरी तरह तैयार है।