अब मलयालम फिल्म में दिखेगा UP का तड़का, कुंभ मेले की मोनालिसा बिखेरेंगी जलवा

Published : Aug 27, 2025, 06:23 PM IST
Monalisa

सार

Monalisa Debuts in Malayalam Film: कुंभ मेले की 'ब्राउन ब्यूटी' मोनालिसा अब मलयालम फिल्म 'नागम्मा' में अभिनय करेंगी। फिल्म के निर्माता जिली जॉर्ज हैं। कैलाश फिल्म में हीरो का किरदार निभा रहे हैं।

Monalisa Malayalam Film Nagamma: लाखों लोगों से भरे कुंभ मेले में एक लड़की छा गई थी। नाम था मोनी बोन्सले (मोनालिसा)। कुंभ मेले में 100 रुपये की माला बेचने वाली इस लड़की को राष्ट्रीय मीडिया ने 'ब्राउन ब्यूटी' का खिताब दिया था। सोशल मीडिया पर तो मोनालिसा ही छा गई थी। देखने वालों की भीड़ बढ़ने पर मोनालिसा को माला बेचना बंद करके वापस घर लौटना पड़ा, ये भी खबर बन गई। इसके बाद एक हिंदी एल्बम में काम करने के बाद मोनी ने एक फिल्म के लिए भी साइन कर लिया है। बताया जा रहा है कि फिल्म पर काम चल रहा है।

इस बीच मोनालिसाफिर से केरल आ गई हैं। वो भी एक मलयालम फिल्म में काम करने के लिए। पी के बिनु वर्गीस के निर्देशन में बन रही फिल्म 'नागम्मा' में मोनालिसा काम करेंगी। फिल्म के निर्माता जिली जॉर्ज हैं। पिछले दिनों सिबी मलयाल में फिल्म का स्विच ऑन समारोह हुआ। कैलाश फिल्म में हीरो का किरदार निभा रहे हैं। पूजा के दौरान कैलाश मोनालिसा से ओणम की बधाई दिलवाते हुए एक वीडियो काफी वायरल हुआ था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस