रैगिंग ने बनाया सिंगर, किसी का भाई किसी की जान स्टार सलमान खान के लिए की प्लैबैक सिंगिंग, पहले सांग केलिए मिले थे 15 सौ रुपए
एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड के सुपरहिट सिंगर्स कुणाल गांजावाला आज अपना 51 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 14 अप्रैल 1972 पुणे महाराष्ट्र में हुआ था । वह हिंदी सहित कन्नड़, मराठी, बंगाली में भी प्लेबैक सिंगिंग करते हैं।
Rupesh Sahu | Published : Apr 13, 2023 7:49 PM IST
स्टेज शो आज भी है डिमांड में
कुणाल भले ही फिल्मों के गाने ना गाते हों, लेकिन उनके स्टेज शो आज भी डिमांड में हैं। वे प्रायवेट एलबम के लिए भी गाने गाते हैं।
रैगिंग ने बनाया सिंगर
कुणाल गांजावाला की सिंगिग का जुनून नहीं था, वे बस शौकिया तौर पर गाते थे। मुंबई के एल्फिन्स्टन कॉलेज के दिनों में वे जब फर्ल्ट ईय़र में थे तो उनके सीनियर उनकी रैगिंग लेते हुए एक गाना सुनाने को कहा था ।
कॉलेज के एनुअलडे पर दी परफॉरमेंस
इस पर कुणाल ने आशिकी फिल्म का 'नज़र के सामने' गाना गाकर सुनाया था। सीनियर उनकी आवाज से इतने प्रभावित हुए कि कॉलेज के एनुअल डे पर उनकी एक परफॉरमेंस फिक्स कर दी। इसके बाद कुणाल को लगा कि उनमें भी स्पार्क है।
पहले जिंगल के लिए मिले 15 सौ रुपए
कुणाल इस तरह छोटे- छोटे इवेंट का हिस्सा बनते जा रहे थे। वहीं सबसे पहले उन्हें एक जिंगल 'दूध-दूध' गाने का मौका मिला । इसकेलिए उन्हें 15 सौ रुपए की पेमेंट दी गई थी।
सुपरहिट गानों से बनाई पहचान
कुणाल ने बॉलीवुड के कई सुपरहिट गानों में अपनी आवाज दी है। उनकेगाए चर्चित गानों में 'मर्डर' फिल्म में 'भीगे होंठ', 'साथिया' मूवी का 'हम दम सुनियो रे', शाहरुख खान स्टारर 'कुछ-कुछ होता है' का 'कोई मिल गया' के साथ सलमान खान की 'सलाम-ए-इश्क' मूवी का टाइटल ट्रैक शामिल है।
हर सिंगर का एक दौर होता है
कुणाल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अब फिल्मों के लिए प्लेबैक सिंगिंग कम क्यों कर दी है। दरअसल उनका मानना है कि हर सिंगर का दौर होता है। मोहम्मद रफी के बाद किशोर आए, उनके बाद कोई और, उनका टाइम चला गया है। वेअब स्टेज शो और इवेंट में सिंगिंग के जरिए अपनी कमाई करते हैं।
प्रायवेट एलबम पार्टी में दी आवाज़
कुणाल गांजावाला का प्रायवेट एलबम का गाना पार्टी की एक झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है। इसमें उनका गाया ट्रेक यूथ को बहुत पसंद आ रहा है।