
kunal kamra eknath shinde controversy : कॉमेडियन कुणाल कामरा ( Kunal Kamra ) फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार तो उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर सीधा हमला बोला है। ये कॉमेडी से ज्यादा किसी एजेंडा का हिस्सा नजर आ रहा है। ज्यादातर मौकों पर पॉलिटिशियन के खिलाफ संकेतों में कटाक्ष किया जाता है, नाम लेने से बचा जाता है, उसकी पहचान को भी सीधे तौर पर जाहिर नहीं किया जाता है। लेकिन कुणाल कामरा ने तो एकनाथ शिंदे की हर चाल की बखिया उधेड़ी है। उन्होंने जिस तरीके से एक- एक बात को पॉइंट आउट किया है, इससे उनकी इंटेशन साफ नजर आती है।
अब सवाल उठता है कि डिप्टी सीएम से सीधे उलझने वाला ये कॉमेडियन कौन है, इसको खुद की चिंता नहीं है क्या ? या फिर ये सब किसी पॉलिटिकल एजेंडा के तहत सोची-समझी रणनीति है। बता दें कि कुणाल कोई नौसिखिया नहीं हैं, वे एक मैच्योर स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। साल 2017 में यूट्यूब चैनल पर उन्होंने अपनी शुरुआत की थी। इसी साल उन्होंने शटअप या कुणाल (Shut Up Ya Kunal) शो का आगाज किया था। अपने तीखे सवालों की वजह से बहुत जल्दी वो लाइम लाइट में आ गए। इसके बाद कुणाल ने असदुद्दीन ओवैसी, उमर खालिद, शेहला रशीद, कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवाणी, रविंद केजरीवाल, रवीश कुमार का इंटरव्यू करके खूब लाइम लाइट हासिल की थी।
ऐसा नहीं है कि कुणाल कामरा पहली बार विवादों में आए हैं, इससे पहले वे ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल के साथ एक्स ( पूर्व ट्विटर) पर भिड़ गए थे। उस दौरान कुणाल ने ओला स्कूटर को लेकर आ रही शिकायतों पर भाविश अग्रवाल की क्लास लगा दी थी। वहीं ओला फाउंडर ने इसे स्पॉन्सर प्रोटेस्ट बता दिया था।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बेहद आपत्तिजनक कॉमेन्ट के बाद कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। शिंदे गुट के नेताओं ने इस कॉमेडियन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं कामरा के खिलाफ शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उनके ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।