कौन हैं Kunal Kamra? कंट्रोवर्सी से पुराना नाता, Eknath Shinde पर किया खतरनाक कॉमेन्ट

Who is Kunal Kamra : कॉमेडियन कुणाल कामरा ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर सीधा हमला बोला है, जिससे विवाद खड़ा हो गया है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई और शिवसेना कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

kunal kamra eknath shinde controversy : कॉमेडियन कुणाल कामरा ( Kunal Kamra ) फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार तो उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर सीधा हमला बोला है। ये कॉमेडी से ज्यादा किसी एजेंडा का हिस्सा नजर आ रहा है। ज्यादातर मौकों पर पॉलिटिशियन के खिलाफ संकेतों में कटाक्ष किया जाता है, नाम लेने से बचा जाता है, उसकी पहचान को भी सीधे तौर पर जाहिर नहीं किया जाता है। लेकिन कुणाल कामरा ने तो एकनाथ शिंदे की हर चाल की बखिया उधेड़ी है। उन्होंने जिस तरीके से एक- एक बात को पॉइंट आउट किया है, इससे उनकी इंटेशन साफ नजर आती है।

आखिर कौन हैं कुणाल कामरा ?

अब सवाल उठता है कि डिप्टी सीएम से सीधे उलझने वाला ये कॉमेडियन कौन है, इसको खुद की चिंता नहीं है क्या ? या फिर ये सब किसी पॉलिटिकल एजेंडा के तहत सोची-समझी रणनीति है। बता दें कि कुणाल कोई नौसिखिया नहीं हैं, वे एक मैच्योर स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। साल 2017 में यूट्यूब चैनल पर उन्होंने अपनी शुरुआत की थी। इसी साल उन्होंने शटअप या कुणाल (Shut Up Ya Kunal) शो का आगाज किया था। अपने तीखे सवालों की वजह से बहुत जल्दी वो लाइम लाइट में आ गए। इसके बाद कुणाल ने असदुद्दीन ओवैसी, उमर खालिद, शेहला रशीद, कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवाणी, रविंद केजरीवाल, रवीश कुमार का इंटरव्यू करके खूब लाइम लाइट हासिल की थी।

 

Latest Videos

 

कुणाल कामरा का विवादों से गहरा नाता

ऐसा नहीं है कि कुणाल कामरा पहली बार विवादों में आए हैं, इससे पहले वे ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल के साथ एक्स ( पूर्व ट्विटर) पर भिड़ गए थे। उस दौरान कुणाल ने ओला स्कूटर को लेकर आ रही शिकायतों पर भाविश अग्रवाल की क्लास लगा दी थी। वहीं ओला फाउंडर ने इसे स्पॉन्सर प्रोटेस्ट बता दिया था।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बेहद आपत्तिजनक कॉमेन्ट के बाद कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। शिंदे गुट के नेताओं ने इस कॉमेडियन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं कामरा के खिलाफ शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उनके ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदू नववर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में CM Rekha Gupta ने शायराना अंदाज में दिया बड़ा संदेश- WATCH
'ममता बनर्जी बिल्कुल ठीक कह रही हैं', गौ मुद्दे पर Akhilesh Yadav ने क्या कहा...
Eid-Al-Fitr पर Jaipur ईदगाह से सामने आया सबसे बेहतरीन वीडियो, हिंदुओं ने भी...
ग्रीनलैंड पर क्यों कब्जा करना चाहता है अमेरिका? क्या है यह ग्रीन लैंड?। Abhishek Khare
Atishi ने एक बार फिर दिल्ली की भाजपा सरकार पर बोला हमला