2025 में वैसे तो कई फ़िल्में रिलीज हुईं। लेकिन एक ऐसी फिल्म भी आई, जिसने बजट से 2 या 20 गुना नहीं, बल्कि 220 गुना से भी ज्यादा की कमाई की। यह ना तो बॉलीवुड की फिल्म है और साउथ इंडियन सिनेमा या हॉलीवुड की, फिर भी यह साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनी।
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वह है 'लालो : कृष्ण सदा सहायते'। यह गुजराती भाषा की फिल्म है, जो 10 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर 9 हफ़्तों से लगातार धमाल मचा रही है।
27
गुजराती फिल्म 'लालो : कृष्ण सदा सहायते' की पहले दिन की कमाई
'लालो : कृष्ण सदा सहायते' ने पहले दिन लगभग 4 लाख रुपए कमाए थे, जबकि दूसरे दिन इस फिल्म ने 100 फीसदी की ग्रोथ के साथ 8 लाख रुपए बटोरे थे। फिल्म ने पहले हफ्ते में 26 लाख रुपए का कलेक्शन किया था।
फिल्म का 9वां हफ्ता चल रहा है और इस हफ्ते के पहले तीन दिन में यह फिल्म लगभग 1.8 करोड़ रुपए कमा चुकी है।
47
वर्ल्डवाइड कितनी हुई 'लालो' की कमाई?
ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'लालो : कृष्ण सदा सहायते' ने अब तक भारत में नेट 88.8 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 111 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, गुजराती फिल्म 'लालो : कृष्ण सदा सहायते' का निर्माण लगभग 50 लाख रुपए में हुआ है। इस हिसाब से देखें तो फिल्म 9 हफ़्तों में दुनियाभर में 222 गुना (111 करोड़ रुपए) कमाई कर चुकी है। यह गुजराती भाषा की अब तक की सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म बन गई है।
67
'कांतारा चैप्टर', 'छावा' समेत हर फिल्म 'लालो' से पीछे
2025 में देश की 5 सबसे कमाऊ फिल्मों में 'कांतारा चैप्टर 1', 'छावा', 'सैयारा', 'कुली' और 'महावतार नरसिम्हा' हैं। इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन क्रमशः 852.12 करोड़ रुपए, 807.91 करोड़ रुपए, 570.33 करोड़ रुपए, 518 करोड़ रुपए और 326.82 करोड़ रुपए है। लेकिन इनका बजट 40 करोड़ रुपए से लेकर 130 करोड़ रुपए तक है। इस हिसाब से देखें तो इनकी कमाई बजट के मुकाबले ज्यादा से ज्यादा 12.6 गुना तक पहुंचती है।
77
'लालो : कृष्ण सदा सहायते' की स्टार कास्ट-क्रू मेंबर्स
'लालो : कृष्ण सदा सहायते' का निर्देशन अंकित साखिया ने किया है। फिल्म में रीवा रछ, श्रहद गोस्वामी, करण जोशी, मिष्टी कडेचा और अंशु जोशी जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्माण मानसी पारेख, पार्थिव गोहिल ने मेनिफ़ेस्ट फिल्म्स. आर. डी. ब्रदर्स मूवीज, सौल सूत्र और नीम ट्री एंटरटेनमेंट, जय व्यास प्रोडक्शन के बैनर तले किया है।