लगान की एलिजाबेथ 22 साल बाद कर रहीं स्क्रीन पर वापसी, इस वेब सीरीज में आएंगी नज़र

रेचल शेली साल 2001 में आशुतोष गोवारिकर की कल्ट क्लासिक 'लगान' में नजर आई थीं, रेचल एक बार फिर भारतीय स्क्रीन पर नजर आएंगी ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । 'लगान' ( Lagaan ) में एक्टिंग करने वाली रशेल शेली ( Rachel Shelley) इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं। वह सुदीप शर्मा की नेटफ्लिक्स क्राइम सीरीज़ 'कोहरा' में नज़र आएंगी । वेब सीरीज 15 जुलाई को स्ट्रीम होगी । सुदीप शर्मा की अपकमिंग वेब सीरीज़ 'कोहरा' में बरुन सोबती भी टाइटल रोल में हैं, 22 साल बाद रेचेल की वापसी होगी।

22 साल बाद होगी रेचल की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में वापसी

Latest Videos

रेचल शेली साल 2001 में आशुतोष गोवारिकर की कल्ट क्लासिक 'लगान' में नजर आई थीं, रेचल एक बार फिर भारतीय स्क्रीन पर नजर आएंगी । 'लगान' में आमिर खान टाइटल रोल में थे और राचेल शेली ने एलिजाबेथ रसेल का कैरेक्टर निभाया था । यह फिल्म सभी की फेवरेट है और इसे ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया गया था । रेचेल एक क्राइम सीरीज़ में नज़र आएंगी जो इस महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। 

लगान की राचेल शेली ने सुदीप शर्मा की 'कोहरा' के साथ वापसी की

फिल्म लगान में टैक्स माफी के लिए लड़ने वाली रशेल शेली जल्द ही भारतीय स्क्रीन पर नजर आएंगी। पॉप्युलर इंग्लिश एक्ट्रेस को लगान के बाद किसी अन्य भारतीय फिल्म में नहीं देखा गया था। अब वह 22 साल बाद इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं । नेटफ्लिक्स पर 15 जुलाई को रिलीज होने वाली कोहर्रा एक क्राइम सीरीज है। इसे पाताल लोक फेम सुदीप शर्मा, दिग्गी सिसौदिया और गुंजीत चोपड़ा ने मिलकर बनाया है।

'कोहरा' की कास्टिंग

मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में सुदीप शर्मा ने 'कोहरा' की कास्टिंग का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि आर्टिस्ट में कुछ नए चेहरों के साथ पंजाब के लोकल टेलेंट को भी मौका दिया गया है। इसमें राचेल शेली भी है। सुदीप ने कहा, "रेचेल की कास्टिंग को लेकर बहुत विचार किया गया । हमें पता था कि इस कैरेक्टर के लिए यूके से ही एक्टर चाहिए ।

ये भी पढ़ें- 
बॉलीवुड के इस स्टार ने दी 180 फ्लॉप फिल्में, अमिताभ बच्चन ने 68 तो शाहरुख खान भी नहीं हैं पीछे, देखें लिस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी