
Malaysian Actress Accuses Priest Of Molestation : भारतीय मूल की एक्ट्रेस और टेलीविजन होस्ट ने मलेशिया में मंजिर के पुजारी पर छेड़छा़ड़ का आरोप लगाया है। कनारन नाम की इस मॉडल ने पुजारी पर आशीर्ऴाद देने के बहाने अश्लील हरकत करने का गंभीर आरोप लगाया है।
एक्ट्रेस ने मंदिर के पुजारी पर लगाए छेड़छाड़ के आरोप
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, मलेशिया के सेपांग के मरिअम्मन मंदिर में तकरीबन एक महीने पहले ये घटना हुई थी । साल 2021 की मिस ग्रैंड मलेशिया विनर लिशालिनी कनारन जो भारतीय मूल की हैं। मलेशिय में रहती हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर ये आरोप लगाए। कनारन ने बताया कि वे जब एक मंदिर में पूजन के लिए गईं थी तो यहां मौजूद पुजारी ने "पवित्र जल" डालने के बाद उन्हें सेंसटिव जगह पर छुआ। वो पूरी तरह से गलत था। ये सीधी छेड़छाड़ की घटना थी।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, मलेशिया के सेपांग के मरिअम्मन मंदिर में तकरीबन एक महीने पहले ये घटना हुई थी । साल 2021 की मिस ग्रैंड मलेशिया विनर लिशालिनी कनारन जो भारतीय मूल की हैं। मलेशिय में रहती हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर ये आरोप लगाए। कनारन ने बताया कि वे जब एक मंदिर में पूजन के लिए गईं थी तो यहां मौजूद पुजारी ने "पवित्र जल" डालने के बाद उन्हें सेंसटिव जगह पर छुआ। वो पूरी तरह से गलत था। ये सीधी छेड़छाड़ की घटना थी।
SCMP की रिपोर्ट के मुताबिक, सेपांग जिले के जांच अधिकारी एसीपी नोरहिजम बहामन ने बताया, " मॉडल और एक्ट्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक छेड़छाड़ का संदिग्ध एक भारतीय नागरिक हो सकताहै जो मंदिर में मुख्य पुजारी के ना होने की वचह से टेम्परेरी तौर पर मंदिर में भगवान की पूजा-अर्चना कर रहा था। ऑफीसर ने बताया कि "संदिग्ध ने पीड़िता के फेस और बॉडी पर भारत से लाए पवित्र जल छिड़कने के बाद उसके साथ छेड़छाड़ करने कोशिश की थी।
कनारन ने आरोप लगाया कि 21 जून को वह अकेली एक मंदिर गईं क्योंकि उनकी मां भारत में थीं। उन्होंने लिखा, "उस दिन, जब मैं प्रेयर कर रही थी, तो वो मेरे नजदीक आए और बोले उनके पास पवित्र जल और रक्षा सूत्र है। इसके बाद उन्होंने अपने ऑफिस में चलने को कहा, जहां " अजीब सी स्मैल वाला कुछ इंत्र उस पर डाला। इससे उनकी आंखों में जलन होने लगी। इसके बाद उसने मेरे सीने को छुआ। वह मुझसे कपड़े उतारने के लिए भी कह रहा था।