
एंटरटेनमेंट डेस्क. लॉस एंजिलिस के जंगल में भड़की आग के चलते कई सेलेब्रिटीजी को मजबूरन अपना घर खाली करना पड़ा है। कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिनके घर इस भीषण आग की बलि चढ़ गए हैं और इनमें फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता की ननद चिन्मया मिश्रा भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि चिन्मया का घर पैसिफिक पैराडाइज में था, जो आग की लपटों के चलते पूरी तरह ख़ाक हो गया है। खुद मसाबा ने गुप्ता ने भावुक होते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी ननद पर आई इस मुसीबत के बारे में बताया है।
मसाबा गुप्ता ने अपनी इमोशनल पोस्ट में लिखा है, "कई अन्य लोगों की तरह मेरी ननद और उनके परिवार ने पेसिफिक पैराडाइज स्थित अपना घर खो दिया है।" मसाबा ने इस पोस्ट में इस बात के लिए भगवान का शुक्र भी माना है कि इस भयावह दुर्घटना में उनकी ननद और उनके परिवार की जान बच गई। साथ ही उन्होंने चिन्मया की 16 साल की बेटी द्वारा उनकी जिंदगी को फिर से ट्रैक पर लाने के लिए चलाए गए फंडरेजर की डिटेल भी शेयर की है। मसाबा ने लिखा है, "अगर आप योगदान दे सकते हैं तो यह दुनिया के लिए मायने रखेगा और अगर नहीं दे सकते तो दुआ कीजिए।"
यह भी पढ़ें : लॉस एंजिल्स: आग के तांडव के बीच कैमरे में कैद हुआ 'फायरनेडो', जानें क्या है यह
मसाबा के पति और चिन्मया के भाई सत्यदीप मिश्रा ने भी सोशल मीडिया पर अपनी बहन पर आई विपत्ति के बारे में लिखा है। उन्होंने आग में जले घर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, "आग के बाद बस यही बचा है। रातोंरात अपना घर और उसमें मौजूद हर चीज का खोना अकल्पनीय है। पैसिफिक पैराडाइज में जलकर ख़ाक हुए कई घरों में मेरी बहन का घर भी था। उसकी बेटी ने GoFundMe पेज का सेटअप किया है। अगर आप सपोर्ट कर सकते हैं तो प्लीज करें।"
यह भी पढ़ें : लॉस एंजिल्स में आग का तांडव: पानी का सूखा, हाइड्रेंट्स ने दिया धोखा
चिन्मया मिश्रा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक मार्मिक पोस्ट शेयर करते हुए आपबीती बताई है। उन्होंने आग लगने से 24 घंटे पहले ली गई अपने घर की तस्वीर और फिर आग से ख़ाक हुए घर की तस्वीर शेयर की है। कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "यह हमारा खूबसूरत घर था, जिसकी तस्वीर आग लगने के एक दिन पहले ली गई थी। ऐसी दिल दहलाने वाले नुकसान का सामना करने वाले सभी लोगों के प्रति संवेदनाएं और दुआएं।"
यह भी पढ़ें : 300 करोड़ का आलीशान घर जलकर खाक, देखें वायरल वीडियो
बता दें कि लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग ने भयानक तबाही मचाई है। इस आग का असर कई दिग्गज सेलेब्रिटीज पर पड़ा है। ब्रिटनी स्पीयर्स, दुआ लिपा, पेरिस हिल्टन, मैंडी मूर जैसे कई सेलेब्स को आग के कारण अपना घर खाली करना पड़ा है। तेजी से फ़ैल रही इस आग से ना केवल घर नष्ट हो रहे हैं, बल्कि आने-जाने के रास्ते तक बंद हो रहे हैं।