जानें कौन है ऑस्कर नॉमिनेशन पाने वाली ये पहली एशियाई एक्ट्रेस, 20,000 Cr के बजट वाली इस फिल्म में आएगी नजर

Published : Jan 26, 2023, 09:18 AM ISTUpdated : Jan 26, 2023, 10:30 AM IST
michelle yeoh becomes first asian to bag oscar nomination for best actress KPJ

सार

60 साल की मिशेल योह को ऑस्कर की बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगिरी में नॉमिनेशन मिला है। ऐसा करने वाली वह पहली एशियाई एक्ट्रेस है। बता दें कि वह पिछले 40 साल से एक्टिंग फील्ड में एक्टिव है। उन्होंने ज्यादातक एक्शन फिल्मों में काम किया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. हांगकांग की रहने वाली 60 साल की मिशेल योह (Michelle Yeoh) से जुड़ी एक खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। बता दें कि फिल्म एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स की एक्ट्रेस को ऑस्कर 2023 के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नॉमिनेशन मिला है। यह नॉमिनेशन पाने वाली वह पहली एशियाई एक्ट्रेस है। नॉमिनेशन मिलने के बाद योह ने कहा- मुझे लगता है कि मेरे लिए इसका मतलब है कि एशियाई बाहर भी जाते हैं, आप देख सकते हैं कि यह संभव हुआ है। मैं बहुत सिम्पल हूं। मैं बस बहुत मेहनत करती हूं। यहां बहुत सारे बेहरतीन स्टार्स हैं, जो जानते हैं कि उनके पास क्या है। उन्हें बस इतना करना है कि एक अवसर की तलाश कर वहां पहुंचे। योह ने इस साल बेस्ट एक्ट्रेस के लिए गोल्डन ग्लोब सहित कई अवॉर्ड जीते। वो यह पुरस्कार जीतने वाली दूसरी एशियाई एक्ट्रेस बनीं। इससे पहले अक्वाफिना ने 2020 में द फेयरवेल में अपनी भूमिका के लिए पुरस्कार जीता था।

20 हजार करोड़ के बजट वाली अवतार 3 में आएंगी नजर

आपको बता दें कि योह ने महज 20 साल की उम्र में ही मिस मलेशिया वर्ल्ड प्रतियोगिता जीती थी। कुछ वक्त मॉडलिंग करने के बाद उन्होंने फिल्मों में अपने करियर शुरू हुआ। उन्होंने 80 के दशक में एक्टिंग करियर शुरू किया। उन्होंने शुरुआती दौर में फिल्मों में एक्शन और मार्शल मार्ट जैसे स्टंट खुद किए। 1985 में आई फिल्म यस मैडम में उन्हें लीड रोल प्ले करने का मौका मिला। आपको बता दें कि हॉलीवुड डायरेक्टर जैम्स कैमरून की अपकमिंग फिल्म अवतार 3 और 4 में योह लीड रोल प्ले कर रही है। बता दें कि इस फिल्म का बजट करीब 20 हजार करोड़ रुपए है। इस फिल्म के पहले दोनों पार्ट दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की।

40 साल से एक्टिंग कर रही मिशेल योह

आपको बता दें कि मिशेल योह करीब 40 साल से एक्टिंग फील्ड में एक्टिव है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस 40 साल के करियर में पहली बार उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला। हॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकीं मिशेल, जेट ली और जैकी चैन के साथ काम कर चुकी हैं। बता दें कि उन्होंने ज्यादातर एक्शन फिल्मों के लिए जाना जाता है। वे शांग ची एंड द लिजेंड ऑफ द टेन रिंग्स, टुमारो नेवर डाइज, क्राउचिंग टाइगर हिडेन ड्रेगन जैसी एक्शन पैक्ड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। बात उनकी अपकमिंग फिल्मों की करें तो वह ट्रान्सफॉर्मर्स राइज ऑफ द बीस्ट, अ हॉन्टिंग इन वीनस, विक्ड पार्ट 1 -2 और, अवतार पार्ट 3 - 4 हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्में 2026 तक रिलीज होगी।

 

ये भी पढ़ें..

पठान को लेकर खेला माइंड गेम क्या साबित होगा फायदे का सौदा, जानें इन 10 फिल्मों के HIT होने का फंडा

Republic Day पर रिलीज इन 8 फिल्मों का BOX OFFICE हाल, आमिर-अक्षय को पछाड़ TOP पर दीपिका

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह