मौनी रॉय ने बीच पर बिकिनी में दिए पोज, फोटोज देख लोग बोले- ये सब दिखाने से ज्यादा फ़िल्में नहीं मिलेंगी

एंटरटेनमेंट डेस्क. TV से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनकी वजह से इंटरनेट यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। तस्वीरें फ्लोरिडा के मियामी बीच की हैं, जहां मौनी एक एंटरटेनमेंट टूर के सिलसिले में गई हैं।

Gagan Gurjar | Published : Mar 15, 2023 7:05 AM IST
17

तस्वीरों में मौनी प्रिंटेड बिकिनी में नजर आ रही हैं। वे एकदम फिट दिख रही हैं और अपने एब्स फ्लॉन्ट कर रही हैं। तस्वीरों के कैप्शन में मौनी ने लिखा है, "हैलो मियामी।"

27

मौनी की तस्वीरें देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा है, "ये सब दिखाने से बॉलीवुड में ज्यादा फ़िल्में नहीं मिलनी।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "मौनी दी क़यामत।" एक यूजर का कमेंट है, "OMG! मैम! पानी का तापमान बढ़ गया होगा।"

37

एक यूजर का कमेंट है, "अरे यार ये कौन-सी एक्सरसाइज करती है? कौन-से ऐसे वर्कआउट हैं? कमाल का फिगर है। क्या कोई इसके वर्कआउट के बारे में जानता है? प्लीज मुझे बताओ।" एक यूजर ने लिखा है, "समंदर में नहाकर और भी नमकीन हो गई हो।"

47

मौनी ने इससे पहले दिशा पाटनी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें दोनों की जबर्दस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही थी। मौनी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, "मैं और मेरी डी।"

57

बता दें कि मौनी रॉय इन दिनों अक्षय कुमार के साथ उनके एंटरटेनमेंट टूर पर हैं। उनके साथ इस टूर पर दिशा पाटनी, नोरा फतेही, सोनम बाजवा, अपारशक्ति खुराना, स्टेबिन बेन और जारा खान भी गए हैं। 

67

पूरी टीम यूएस के कई शहरों में परफॉर्म कर रही है। इनमें से न्यूजर्सी का टूर कैंसिल हो गया, क्योंकि यहां के टिकट कम बिके थे। प्रमोटर्स ने एक स्टेटमेंट जारी कर शो कैंसिल होने की जानकारी दी थी। 

77

वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' में देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्म 'द वर्जिन ट्री' है, जिसका निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है। फिल्म में पलक तिवारी, संजय दत्त और दीपक मुकुट की भी अहम भूमिका है। 

और पढ़ें…

बॉलीवुड से एक और बुरी खबर: सतीश कौशिक के बाद सलमान खान संग काम कर चुके इस एक्टर का हुआ निधन

हनी सिंह के दिमाग में कैसे आया था रैपर बनने का आइडिया, जानिए उनके रॉकस्टार बनने की कहानी

Gaslight trailer:सारा अली खान की फिल्म के ट्रेलर ने फैन्स के रोंगटे खड़े हुए, देखते ही दिए ऐसे रिएक्शन

सोहेल खान के घर हुई चंकी पांडे की भतीजी की मेहंदी सेरेमनी, सलमान की बहन समेत कई सेलेब्स नजर आए

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos