
Munawar Faruqui Cancels Delhi Show: बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फ़ारूक़ी ने अपने 26 जुलाई के शो को कैंसिल कर दिया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित इस बहुप्रतीक्षित शो को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए रद्द किया गया है।
मुनव्वर फ़ारूक़ी 24 घंटे पहले ही मुंबई में अपनी वेब सीरीज़ फर्स्ट कॉपी का जश्न मना रहे थे। वहीं शुक्रवार 25 जुलाई को उन्होंने अपने दिल्ली वाले शो के बारे में अपडेट देते इसके कैंसिल किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में लिखा- "मेरा लाइव शो... मेरे अपने हेल्थ इश्यु की वजह से सस्पेंड कर दिया गया है। हम तहे दिल से माफ़ी मांगते हैं। आपके लगातार सपोर्ट और धैर्य की क़द्र करते हैं। आपको BookMyShow से अपडेट मिलते रहेंगे।"
मुनव्वर फ़ारूक़ी की एक फैन ने अपने एक्स अकाउंट पर उनकी स्टोरी का स्क्रीन शॉट शेयर किया है।
मुनव्वर की फर्स्ट कॉपी की सक्सेस की पार्टी में उनकी पत्नी मेहज़बीन कोटवाला, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, समर्थ जुरेल, गुरमीत चौधरी, देबिना बनर्जी, विवियन डीसेना, प्रिंस नरूला और अर्जुन बिजलानी सहित कई नामचीन सेलेब्रिटी शामिल हुईं। इसमें देर रात तक जमकर डांस और गाना बजाना चलता रहा है। कई फैंस ने अब अनुमान लगया है कि इस पार्टी की थकान की वजह से वे बीमार पड़ गए होंगे। कई यूजर ने उन्हें चेताया कि हजम नहीं होती तो पिया नहीं करते । वहीं कुछ लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
मुनव्वर फ़ारूक़ी ने शुक्रवार शाम को अपनी फर्स्ट कॉपी शो के प्रमोशन का एक वीडियो शेयर किया है। वे इसमें जैकी श्रॉफ के साथ मस्ती मज़ाक करते दिख रहे हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।