National Film Awards 2024 में साउथ का जलवा, जानिए किसे कौन-सा अवॉर्ड मिला

70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में साउथ इंडियन सिनेमा छाया रहा। मलयालम फिल्म 'Aattam' ने बेस्ट फिल्म और ऋषभ शेट्टी ने 'कांतारा' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का अनाउंसमेंट शुक्रवार को नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर से किया गया। सेरेमनी में साउथ इंडियन सिनेमा का जलवा देखने को मिला। मलयालम फिल्म 'Aattam' को जहां बेस्ट फिल्म चुना गया तो वहीं कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी को ब्लॉकबस्टर 'कांतारा' के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया। बेस्ट एक्ट्रेस का खिलाब खिताब नित्या मेनन को तमिल ड्रामा 'Thiruchitrambalam' और मानसी पारेख को गुजराती फिल्म 'कच्छ एक्सप्रेस' के लिए मिला है। सूरज बड़जात्या हिंदी फिल्म 'ऊंचाई' के लिए बेस्ट डायरेक्टर चुने गए हैं।'गुलमोहर' को बेस्ट हिंदी फिल्म और 'KGF Chapter 2' को बेस्ट कन्नड़ फिल्म का अवॉर्ड मिला है। पूरी लिस्ट देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें...

बेस्ट फीचर फिल्म : Aattam (मलयालम)

Latest Videos

बेस्ट एक्टर : ऋषभ शेट्टी (कांतारा)

बेस्ट एक्ट्रेस नित्या मेनन (Thiruchitrambalam) और मानसी पारेख (कच्छ एक्सप्रेस)

बेस्ट डायरेक्टर : सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर : अरिजीत सिंह (केसरिया- ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 : शिवा)

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर : बॉम्बे जयश्री (सऊदी वेलाक्का CC.225/2009)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : नीना गुप्ता (ऊंचाई)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : पवन राज मल्होत्रा (फौजा)

बेस्ट डेब्यू : फौजा, प्रमोद कुमार

बेस्ट फीचर फिल्म प्रोवाइडिंग व्होलसम एंटरटेनमेंट : कांतारा (कन्नड़)

बेस्ट तेलुगु फिल्म : कार्तिकेय 2

बेस्ट तमिल फिल्म : पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 1

बेस्ट पंजाबी फिल्म - बागी दी धी

बेस्ट उड़िया फिल्म - दमन

बेस्ट असमी फिल्म : Emuthi Puthi

बेस्ट मलयालम फिल्म - सऊदी वेलाक्का CC.225/2009

बेस्ट मराठी फिल्म - वालवी

बेस्ट कन्नड़ फिल्म - केजीएफ: अध्याय 2

बेस्ट हिंदी फिल्म - गुलमोहर

बेस्ट कोरियोग्राफी – तिरुचित्रबलम

बेस्ट लिरिक्स – नौशाद सदर खान ( फौजा)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर – प्रीतम (गीत), एआर रहमान (पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 1, बैकग्राउंड स्कोर)

बेस्ट मेकअप – अपराजितो

बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन – निकी जोशी ( कच्छ एक्सप्रेस)

बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन – अपराजितो

बेस्ट एडिटिंग – आट्टम

बेस्ट साउंड डिज़ाइन – आनंद कृष्णमूर्ति ( पोन्नियिन सेलवन – भाग 1)

बेस्ट स्क्रीनप्ले – आट्टम

बेस्ट डायलॉग्स – गुलमोहर

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी – रवि वर्मन (पोन्नियिन सेलवन – भाग 1)

बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट : श्रीपत (Malikappuram)

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit