दिग्गज थिएटर आर्टिस्ट आलोक चटर्जी का निधन, कई फिल्मों-वेब शो में भी किया था काम

Published : Jan 07, 2025, 11:27 AM ISTUpdated : Jan 07, 2025, 11:44 AM IST
Natsamrat Alok Chatterjee

सार

प्रसिद्ध रंगकर्मी और NSD गोल्ड मेडलिस्ट आलोक चटर्जी का निधन। लंबी बीमारी के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली। थिएटर और फिल्म जगत में शोक व्याप्त।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज थिएटर आर्टिस्ट और एक्टर आलोक चटर्जी का निधन हो गया है। दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (NSD) से गोल्ड मेडलिस्ट रहे और मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय (MPSD)के पूर्व निदेशक चटर्जी ने मंगलवार (7 जनवरी) तड़के 3 बजे अंतिम सांस ली। रिपोर्ट्स की मानें तो वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने डेथ ऑफ़ अ सेल्समैन, नटसम्राट और आनंदमठ जैसे प्लेज का प्रोडक्शन किया था। एक शिक्षक के तौर पर उन्होंने पुणे के फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया में कार्य किया था। वे अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल में भी पढ़ा चुके थे। उनके जाने से उनके चाहने वालों के साथ-साथ थिएटर और फिल्म इंडस्ट्री शोकमय हो गई है।

कैसे हुआ आलोक चटर्जी का निधन

आलोक चटर्जी की पत्नी शोभा चटर्जी ने एक बयान में उनके निधन की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से बीमार थे। उनके शरीर में इन्फेक्शन फ़ैल गया था, जिससे उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। मल्टीप्ल ऑर्गन फेलियर की वजह से उनका निधन हो गया। अपने छात्रों और मित्र मंडली के बीच चटर्जी को दादा कहकर संबोधित किया जाता था।

एनएसडी से दूसरे गोल्ड मैडलिस्ट थे आलोक चटर्जी

मध्य प्रदेश के दमोह में जन्मे आलोक चटर्जी 8वीं कक्षा पास कर जबलपुर चले गए थे। इसके बाद वे भोपाल में बस गए। बाद में उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से ड्रामा में डिग्री हासिल की। दिवंगत दिग्गज कलाकार इरफ़ान खान उनके क्लासमेट थे। आलोक चटर्जी NSD से बेस्ट एक्टिंग के लिए गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले दूसरे शख्स थे। उनसे पहले दिग्गज फिल्म स्टार ओम पुरी को नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से गोल्ड मैडल मिला था। अपने अंतिम समय में अपने गृहनगर भोपाल में थिएटर कर रहे आलोक चटर्जी को 2019 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संगीत नाटक एकेडमी अवॉर्ड से सम्मानित किया था।

आलोक चटर्जी के पॉपुलर नाटक

अगर आलोक चटर्जी के पॉपुलर नाटकों की बात करें तो इनमें नटसम्राट शामिल है, जिसमें उनकी अदाकारी के लिए हमेशा सराहना की गई है। इसके अलावा विलियम शेक्सपिटर के नाटक 'अ मिड समर नाइट्स ड्रीम' के निर्देशन के लिए उन्हें जाना जाता था। वे ऑर्थर मिलर के नाटक 'डेथ ऑफ़ अ सेल्समैन' के डायरेक्टर रहे थे। उनके अन्य पॉपुलर नाटकों में 'शकुंतला की अंगूठी', 'अनकहे अफ़साने', 'आनंदमठ' और 'स्वामी विवेकानंद' भी शामिल हैं। आलोक चटर्जी ने ‘महारानी’ और ‘हसीन दिलरुबा’ जैसी वेब सीरीज और ‘पटना शुक्ला’ जैसी फिल्मों में भी काम किया था।

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस