27 की उम्र में इस फेमस सिंगर की मौत, मां ने कहा- बेटी को जहर देकर मारा

Published : Sep 20, 2024, 01:04 PM IST
27 की उम्र में इस फेमस सिंगर की मौत, मां ने कहा- बेटी को जहर देकर मारा

सार

ओडिशा की जानी-मानी संबलपुरी गायिका रुक्साना बानो का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया है। उनके माता-पिता ने जहर देने का आरोप लगाया है, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया है।

27 वर्षीय ओडिशा की गायिका रुक्साना बानो का आकस्मिक निधन हो गया है, उनके माता-पिता ने जहर देने की आशंका जताई है। ओडिशा की जानी-मानी संबलपुरी गायिका रुक्साना बानो का भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। रुक्साना बानो वहां स्क्रब टाइफस नामक बीमारी का इलाज करवा रही थीं। इस बीच अस्पताल ने भी रुक्साना की मौत के कारणों का खुलासा नहीं किया है, 18 सितंबर को उन्हें स्क्रब टाइफस होने की जानकारी मिली थी. 

लेकिन उनकी मां और बहन ने अपनी बेटी को जहर देने का आरोप लगाया है. रुक्साना बानो की मां ने आरोप लगाया है कि पश्चिम ओडिशा की एक गायिका, जो रुक्साना की विरोधी थी, ने उन्हें जहर दिया है. हालांकि उन्होंने जहर देने वाली गायिका का नाम नहीं बताया है, साथ ही उनके परिजनों ने आरोप लगाया है कि रुक्साना को पहले भी कई बार धमकी भरे कॉल आ चुके हैं. 

 

कुछ दिन पहले ही रुक्साना ओडिशा के बोलनगीर में शूटिंग कर रही थीं, तभी उन्होंने एक जूस पिया था, जूस पीने के बाद रुक्साना की तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद 27 अगस्त को उन्हें इलाज के लिए भवानीपटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बोलिंगीर स्थित भीमा भाई मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में उनकी तबीयत और बिगड़ने पर उन्हें बर्गर के एक निजी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. इसके बाद उन्हें वहां से भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उनकी बहन रूबे बानो ने बताया कि उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ. 

 

इधर, रुक्साना के परिजनों द्वारा लगाए गए जहर देने के आरोप का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे ह stir मच गया है.

रुक्साना को हुए स्क्रब टाइफस के लक्षण क्या हैं?

स्क्रब टाइफस को बुश टाइफस भी कहा जाता है, यह ओरिएंटिया सुत्सुगामुशी नामक बैक्टीरिया से होने वाली बीमारी है। स्क्रब टाइफस संक्रमित चींटियों के काटने से लोगों में फैलता है. बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द और चकत्ते स्क्रब टाइफस के सामान्य लक्षण हैं। इलाज न करने पर यह जानलेवा हो सकता है। स्क्रब टाइफस संक्रमण के बाद मृत्यु दर भौगोलिक क्षेत्र और बैक्टीरिया के तनाव के आधार पर 1% से 60% तक होती है।

PREV

Recommended Stories

2025 की 6 सबसे महंगी फ़िल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर रहीं डिजास्टर, लगाया 1100 करोड़+ का घाटा
Friday Release: दिसंबर के दूसरे शुक्रवार आ रहीं ये 7 फ़िल्में, दो मूवी का पार्ट 2 होगा रिलीज