27 की उम्र में इस फेमस सिंगर की मौत, मां ने कहा- बेटी को जहर देकर मारा

ओडिशा की जानी-मानी संबलपुरी गायिका रुक्साना बानो का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया है। उनके माता-पिता ने जहर देने का आरोप लगाया है, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया है।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 20, 2024 7:34 AM IST

27 वर्षीय ओडिशा की गायिका रुक्साना बानो का आकस्मिक निधन हो गया है, उनके माता-पिता ने जहर देने की आशंका जताई है। ओडिशा की जानी-मानी संबलपुरी गायिका रुक्साना बानो का भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। रुक्साना बानो वहां स्क्रब टाइफस नामक बीमारी का इलाज करवा रही थीं। इस बीच अस्पताल ने भी रुक्साना की मौत के कारणों का खुलासा नहीं किया है, 18 सितंबर को उन्हें स्क्रब टाइफस होने की जानकारी मिली थी. 

लेकिन उनकी मां और बहन ने अपनी बेटी को जहर देने का आरोप लगाया है. रुक्साना बानो की मां ने आरोप लगाया है कि पश्चिम ओडिशा की एक गायिका, जो रुक्साना की विरोधी थी, ने उन्हें जहर दिया है. हालांकि उन्होंने जहर देने वाली गायिका का नाम नहीं बताया है, साथ ही उनके परिजनों ने आरोप लगाया है कि रुक्साना को पहले भी कई बार धमकी भरे कॉल आ चुके हैं. 

Latest Videos

 

कुछ दिन पहले ही रुक्साना ओडिशा के बोलनगीर में शूटिंग कर रही थीं, तभी उन्होंने एक जूस पिया था, जूस पीने के बाद रुक्साना की तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद 27 अगस्त को उन्हें इलाज के लिए भवानीपटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बोलिंगीर स्थित भीमा भाई मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में उनकी तबीयत और बिगड़ने पर उन्हें बर्गर के एक निजी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. इसके बाद उन्हें वहां से भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उनकी बहन रूबे बानो ने बताया कि उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ. 

 

इधर, रुक्साना के परिजनों द्वारा लगाए गए जहर देने के आरोप का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे ह stir मच गया है.

रुक्साना को हुए स्क्रब टाइफस के लक्षण क्या हैं?

स्क्रब टाइफस को बुश टाइफस भी कहा जाता है, यह ओरिएंटिया सुत्सुगामुशी नामक बैक्टीरिया से होने वाली बीमारी है। स्क्रब टाइफस संक्रमित चींटियों के काटने से लोगों में फैलता है. बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द और चकत्ते स्क्रब टाइफस के सामान्य लक्षण हैं। इलाज न करने पर यह जानलेवा हो सकता है। स्क्रब टाइफस संक्रमण के बाद मृत्यु दर भौगोलिक क्षेत्र और बैक्टीरिया के तनाव के आधार पर 1% से 60% तक होती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

छठ पर्व पर महिलाएं क्यों लगाती हैं नाक से लेकर मांग तक सिंदूर, खास है वजह । Chhath Puja 2024
US Election Result: Donald Trump के चुनाव जीतने पर और क्या बोले PM Modi ? । Kamala Harris
Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व
US Election Result 2024: Donald Trump के हाथों में आएगा न्यूक्लियर ब्रीफकेस, जानें और क्या-क्या होगा
सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन हो गए गायब, जयपुर के इस CCTV ने उड़ा दिए लोगों के होश