Oscars 2025 Winner List. ऑस्कर 2025 के विजेताओं की घोषणा हो गई है। इस बार बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड एड्रियन ब्रॉडी ने जीता है। वहीं, मिकी मैडिसन बेस्ट एक्ट्रेस बनी।
97th Academy Awards. दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड ऑस्कर 2025 का आयोजन डॉल्बी थिएटर लॉस एंजेलिस में किया गया। अवॉर्ड्स जीतने वालों के नाम सामने आ गए हैं। इस बार बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड एड्रियन ब्रॉडी ने जीता है। वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिकी मैडिसन ने अपने नाम किया। उन्हें ये अवॉर्ड फिल्म अनोरा के लिए दिया गया। इसी तरह बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर अवॉर्ड कॉन्क्लेव ने जीता है। बेस्ट ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले के लिए सेन बेकर को फिल्म अनोरा के लिए दिया गया है। हालांकि, इस बार भारत अवॉर्ड पाने से चूक गया। प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की फिल्म अनुजा अवॉर्ड की रेस से बाहर हो गई। आइए, देखते है विनर की पूरी लिस्ट...
बेस्ट फिल्म- अनोरा
बेस्ट एक्टर- एड्रियन ब्रॉडी (द ब्रूटलिस्ट)
बेस्ट एक्ट्रेस- मिकी मैडिसन (अनोरा)
बेस्ट डायरेक्टर- सियान बेकर (फिल्म अनोरा)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- कीरन कल्किन (फिल्म: द रियल पेन)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- जोई सल्दाना (एमीलिया पेरेज)
बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग अवॉर्ड- द सब्सटेंस
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- पॉल ताजेवेल (फिल्म विकेट)
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- इन द शैडो ऑफ द सायप्रस
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म- फ्लो
बेस्ट फिल्म एडिटिंग- अनोरा सीन बेकर
बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले- पीटर स्ट्रॉघन (फिल्म कॉन्क्लेव)
बेस्ट स्क्रीनप्ले- अनोरा सीन बेकर
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म- द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म- नो अदर लैंड
बेस्ट विजुअल इफेक्ट- ड्यून पार्ट 2
बेस्ट साउंड- ड्यून पार्ट 2
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- आई एम नॉट अ रोबोट
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- आई एम स्टिल हियर (ब्राजील)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- द ब्रूटलिस्ट
बेस्ट ओरिजनल स्कोर- द ब्रूटलिस्ट
इस बार प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की फिल्म अनुजा अवॉर्ड की रेस में थी। इसे बेस्ट एक्शन लाइव फिल्म केटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। हालांकि, इस बार वे अवॉर्ड से चूक गई। इस केटेगरी में आई एम नॉट अ रोबोट फिल्म ने बाजी मारी। आपको बता दें कि 2023 में गुनीत मोंगा की फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म केटेगरी में अवॉर्ड जीता था।
ऑस्कर 2025 के रेड कारपेट पर सेलेब्स का जलवा भी देखने को मिला। इस मौके पर सेलेब्स एक से बढ़कर एक स्टाइलिश आउटफिट्स में नजर आए। कईयों ने फैन्स के साथ सेल्फी भी क्लिक करवाई। रेड कारपेट पर व्हूपी गोल्डबर्ग, एड्रियन ब्रॉडी, जॉर्जीना चैपमैन, एम्मा स्टोन, एमी पोहलर सहित कईयों ने फैशन का जलवा दिखाया।