पाकिस्तानी फिल्म 'जॉयलैंड' अब इंडिया में रिलीज होने जा रही है, पाकिस्तानी फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इंडिया में फिल्म की रिलीज़ की डेट शेयर करते हुए खुशी जताई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Pakistan had banned its film Joyland । पाकिस्तान में 'जॉयलैंड' ( Joyland ) मूवी को लेकर जनता ने काफी विरोध किया था । इस फिल्म में आपत्तिजनक' सब्जेक्ट का हवाला देते हुए पाक में कट्टरवादियों ने जमकर बवाल मचाया था। कई संगठनों ने इसपर बैन की मांग को लेकर थिएटर के बाहर प्रदर्शन किया था । वहीं सरकार सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेशन के बावजूद मूवी पर बैन लगा दिया था, हालांकि कोर्ट के दखल के बाद, सरकार ने ये बैन हटा लिया था । पाकिस्तान की ऑस्कर में ऑफीशियल एंट्री को देश में ही बैन करने पर सरकार की थूथू भी हुई थी। वहीं अब ये मूवी 'जॉयलैंड' जल्द ही भारत में रिलीज़ हो सकती है।
भारत में रिलीज़ डेट का ऐलान
पाकिस्तानी फिल्म 'जॉयलैंड' अब इंडिया में रिलीज होने जा रही है, पाकिस्तानी फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इंडिया में फिल्म की रिलीज़ की डेट शेयर करते हुए खुशी जताई है। इसमें उन्होंने लिखा ' वर्ल्ड वाइड ऑडियंस के साथ हम जॉयलैंड रिलीज़ डेट शेयर करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं!' इस मूवी के पोस्टर के साथ मेकर्स ने दुनिया के देशों में इसकी रिलीज डेट अनाउंस की है । भारत में ये पाकिस्तानी 'जॉयलैंड' 10 मार्च 2023 को रिलीज हो सकती है।
पाकिस्तान की ऑस्कर में ऑफीशियल एंट्री
इससे पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल में 'जॉयलैंड' का प्रीमियर हुआ था। इसे कान्स में ज़बरदस्त तारीफ मिली थी। इसके लास्ट शो को तो ज्यूरी ने स्टैंडिंग ओवेशन तक दिया था । वहीं मूवी को ज्यूरी स्पेशल प्राइज भी मिला था। वहीं पाकिस्तान में इस फिल्म का कट्टरपंथियों ने जमकर विरोध किया था। हालांकि क्रिटिक्स ने इस मूवी की तारीफ की थी। बाद में इस फिल्म को पाकिस्तान की सरकार ने ऑस्कर में 'बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म' कैटेगरी में नॉमेनेशन के लिए भेजा था।' जॉयलैंड' पाकिस्तान के फेमस डायरेक्टर सैम सादिक ने निर्देशित किया है।
ये भी पढ़ें -
'का लगता है पटा लोगे', स्नेहा उपाध्याय की क्लिप ने सोशल मीडिया पर मचाया गदर, 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले
रजनीकांत की दीवानगी: जैसलमेर में शूटिंग कर रहे थालाइवा की कार को फैन्स ने घेरा, वीडियो हुआ वायरल