रजनीकांत की दीवानगी: जैसलमेर में शूटिंग कर रहे थालाइवा की कार को फैन्स ने घेरा, वीडियो हुआ वायरल

Published : Feb 06, 2023, 06:29 PM ISTUpdated : Feb 06, 2023, 06:31 PM IST
Rajinikanth Jailer

सार

पिछली बार तमिल फिल्म 'अन्नाथे' में नजर आए रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म ‘जेलर’ है, जिसकी शूटिंग फिलहाल जैसलमेर में चल रही है। शूटिंग लोकेशन से रजनी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें उनके फैन्स की दीवानगी देखी जा सकती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन सिनेमा के गॉड रजनीकांत (Rajinikanth) इन दिनों राजस्थान के जैसलमेर में अपकमिंग फिल्म ‘जेलर’ (Jailer) की शूटिंग कर रहे हैं। इस मौके को उनके फैन्स हाथ से नहीं गंवाना चाहते। उनकी एक झलक पाने की चाहत में हजारों की तादात में लोग शूटिंग लोकेशन पर पहुंच रहे हैं। इसकी वजह से वहां भीड़ लगी हुई है। फिल्म की शूटिंग लोकेशन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रजनीकांत की कार फैंस भीड़ ने घिरी नजर आ रही हैं।

जैसलमेर किले से बाहर का वीडियो

वीडियो जैसलमेर किले के बाहर का है। इसमें देखा जा सकता है कि फैन्स की भीड़ ने रजनीकांत की कार को घेर रखा है। कुछ फैन्स सुपरस्टार की कार के नजदीक जाकर उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे हैं तो कोई तमिल बोली में उनका इस्तिक़बाल कर रहा है। कुछ फैन्स ऐसे भी हैं, जो रजनीकांत से अगर संभव हो तो कार से बाहर आने की गुजारिश कर रहे हैं। रजनीकांत की कार के शीशे चढ़े हुए हैं, लेकिन उसमें से वे हाथ हिलाकर फैन्स का अभिवादन स्वीकार करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कार का शीशा थोड़ा सा नीचा कर कुछ फैन्स से हाथ भी मिलाया। कुछ लोग वहां फैन्स की भीड़ को कंट्रोल करते नजर आ रहे हैं।

फैन्स बोले- किंग ऑफ़ इंडियन सिनेमा

रजनीकांत का वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तारीफ़ में उनके कसीदे पढ़ रहे हैं। मसलन एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "किंग ऑफ़ इंडियन सिनेमा।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "एक चंद्रमा है, एक सूरज है, एक सुपरस्टार है।" एक यूजर ने लिखा है, “लव यू थलाइवा।”

 

 

दिवाली पर रिलीज हो सकती है ‘जेलर’

बात 'जेलर' की करें तो इस फिल्म नेल्सन डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में रजनीकांत एक जेलर का किरदार निभा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग असली जेल में की गई है। रजनीकांत के अलावा इसमें जैकी श्रॉफ, शिवराजकुमार, मोहनलाल और तमन्ना भाटिया की भी अहम भूमिका है। सब कुछ प्लानिंग के हिसाब से चला तो इस फिल्म को इसी साल दिवाली के मौके पर पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा।

और पढ़ें…

'Selfiee' की रिलीज से विवादों में घिरे अक्षय कुमार, कर गए ऐसी हरकत की लोग सुना रहे खरी-खोटी

बॉलीवुड कपल को कंगना रनोट की धमकी- सुधर जाओ, नहीं तो घर में घुसकर मारूंगी

'बेशरम रंग' विवाद और बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर योगी आदित्यनाथ की हिदायत, बोले- डायरेक्टर्स को भी...

सिद्धार्थ-कियारा की शादी के लिए जैसलमेर में लगा सेलेब्स का तांता, तस्वीरों में देखें कौन-कौन पहुंचा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह