'Selfiee' की रिलीज से पहले विवादों में घिरे अक्षय कुमार, कर गए ऐसी हरकत कि लोग सुना रहे खरी-खोटी

Published : Feb 06, 2023, 05:06 PM ISTUpdated : Feb 06, 2023, 11:44 PM IST
Akshay Kumar Getting Brutally Trolled For Walking On India Map

सार

अक्षय कुमार मार्च में बॉलीवुड की पॉपुलर अदाकाराओं के साथ अमेरिका के टूर पर जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने इस टूर का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके चलते वे विवादों में घिर गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) इसी महीने रिलीज होने जा रही है। लेकिन इससे पहले ही सुपरस्टार विवाद में घिर गए हैं। इंटरनेट यूजर लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। दरअसल, खिलाड़ी कुमार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे भारत के नक़्शे पर चलते नजर आ रहे हैं। इंटरनेट यूजर्स का मानना है कि अक्षय ने ऐसा करके भारत के नक़्शे का अपमान किया है।

अपकमिंग टूर का प्रमोशनल वीडियो

अक्षय कुमार का यह वीडियो रविवार को सामने आया है, जिसमें वे अपने अपकमिंग नॉर्थ अमेरिका टूर को प्रमोट कर रहे हैं। वीडियो में अक्षय कुमार के अलावा दिशा पाटनी, नोरा फतेही, मौनी रॉय और सोनम बाजवा भी नजर आ रही हैं। इस वीडियो में एक ग्लोब दिखाया गया है, जिसके ऊपर सभी सेलेब्स चलते नजर अ रहे हैं। बाकी सेलेब्स तो दुनिया के दूसरे देशों के नक़्शे पर कदम रखे दिखे हैं, लेकिन अक्षय कुमार का पैर भारत के नक़्शे पर दिखाई दे रहा है। अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, “एंटरटेनर्स नार्थ अमेरिका में 100 फीसदी देसी एंटरटेनमेंट लाने को पूरी तैयार हैं। अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, हम मार्च में आ रहे हैं।”

सोशल मीडिया यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी

जैसे ही अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर किया, ट्विटर पर उनकी खिंचाई शुरू हो गई। एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, "ये क्या है? शर्म कर ले। इंडिया को भी नहीं छोड़ा। कैनेडियन कुमार।"

एक अन्य यूजर का कमेंट है, "अंधभक्तों को निर्दोष शाहरुख (खान) ही मिलता है ट्रोल करने को। ये कैनेडियन भारत मां पर पर रख रहा है, कोई कुछ नहीं बोलेगा। दम है तो 'पठान' को बॉयकॉट करने वालों अब अक्षय को कनाडा भेजो।"

एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा है, "हमारे देश भक्त कैनेडियन।"

एक यूजर ने लिखा है, "कैनेडियन अभिनेता अक्षय कुमार भारत के नक़्शे पर जूता रख दिए हैं। इससे साबित होता है कि इन्हें बस अपने देश कनाडा की चिंता है और माल छापना हिंदुस्तान से है। हम सनातनी इसका बहिष्कार करते हैं।"

24 फ़रवरी को रिलीज होगी ‘सेल्फी’

वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार 2022 में सिल्वर स्क्रीन पर चार फ़िल्में लाए थे। बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन और राम सेतु। लेकिन चारों की चारों फ्लॉप रहीं। सिर्फ OTT पर आई उनकी फिल्म 'कठपुतली' उनकी लाज बचा पाई थी। अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'सेल्फी' है, जो 24 फ़रवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के अलावा वे 'OMG 2', 'सूरारई पोत्तरू' की रीमेक, कैप्सूल गिल' और 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे।

और पढ़ें…

बॉलीवुड कपल को कंगना रनोट की धमकी- सुधर जाओ, नहीं तो घर में घुसकर मारूंगी

'बेशरम रंग' विवाद और बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर योगी आदित्यनाथ की हिदायत, बोले- डायरेक्टर्स को भी...

सिद्धार्थ-कियारा की शादी के लिए जैसलमेर में लगा सेलेब्स का तांता, तस्वीरों में देखें कौन-कौन पहुंचा

शाहरुख़ खान की 'पठान' ने वर्ल्डवाइड 850 करोड़ रुपए कमाए, अमेरिका में तोड़ेगी 'RRR' का रिकॉर्ड

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की 6 सबसे महंगी फ़िल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर रहीं डिजास्टर, लगाया 1100 करोड़+ का घाटा
Friday Release: दिसंबर के दूसरे शुक्रवार आ रहीं ये 7 फ़िल्में, दो मूवी का पार्ट 2 होगा रिलीज