'बेशरम रंग' विवाद और बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर योगी आदित्यनाथ की हिदायत, बोले- डायरेक्टर्स को भी...

Published : Feb 06, 2023, 01:53 PM IST
Yogi Adityanath About Boycott Bollywood Trend

सार

बॉलीवुड लंबे समय से बॉयकॉट ट्रेड से जूझ रहा है। शाहरुख़ खान की फिल्म 'पठान' का 'बेशरम रंग' सॉन्ग आने के बाद भी इस ट्रेंड ने जोर पकड़ा था। अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) की बॉक्स ऑफिस (Box office) पर जबर्दस्त कमाई जारी है। इस बीच एक बार फिर इस फिल्म का गाना 'बेशरम रंग' चर्चा में आ गया है। अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने #BoycottBollywood कल्चर पर बात की और फिल्ममेकर्स को हिदायत दी है कि उन्हें इस तरह की चीजों से बचना चाहिए, जिन पर विवाद की गुंजाइश हो। योगी एक न्यूज चैनल से बात कर रहे थे।

योगी आदित्यनाथ की दो टूक

योगी आदित्यनाथ ने कहा, "फिल्म डायरेक्टर्स जब फ़िल्में बनाते हैं तो उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उसमें विवाद खड़ा करने वाले या पब्लिक की भावनाओं को आहत करने वाले सीन ना हों।" यूपी के मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "किसी भी आर्टिस्ट, साहित्यकार या उपलब्धियां हासिल करने वाले शख्स का सम्मान किया जाना चाहिए। उत्तर प्रदेश ने फिल्मों के लिए पॉलिसी बनाई है और यहां कई फिल्मों की शूटिंग हो रही है।"

सुनील शेट्टी ने मांगी थी मदद

हाल ही में अभिनेता सुनील शेट्टी ने योगी आदित्यनाथ से गुजारिश की थी कि वे बॉयकॉट बॉलीवुड कल्चर को ख़त्म करने में मदद करें। ताकि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बचाया जा सके। एक रिपोर्ट के मुताबिक़, सुनील शेट्टी ने योगी आदित्यनाथ से कहा था, "यह जो बॉयकॉट बॉलीवुड हैशटैग चल रहा है, वह रुक भी सकता है आपके कहने से। दुनिया को यह बताना जरूरी है कि हम अच्छा काम कर रहे हैं। सड़ा हुआ सेब हर जगह होता है, लेकिन सिर्फ उसकी वजह से पूरी इंडस्ट्री को खराब नहीं कह सकते। आज लोगों को लगता है कि बॉलीवुड अच्छी जगह नहीं है। लेकिन हमने यहां कई अच्छी फ़िल्में बनाई हैं। जब मैंने बॉर्डर की थी, तब मैं भी एक ऐसी ही फिल्म का हिस्सा था। मैं कई अच्छी फिल्मों का हिस्सा रहा हूं। हमें साथ आकर इस दिशा में काम करना होगा कि बॉयकॉट बॉलीवुड हैशटैग से कैसे छुटकारा पा सकते हैं। हमें यह सोचना होगा कि कैसे हम इस ट्रेंड को रोक सकते हैं।"

2020 से जोर पकड़ा बॉयकॉट कल्चर

गौरतलब है कि बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड ने 2020 में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ज्यादा जोर पकड़ा। इस ट्रेंड के चलते 'शमशेरा', 'लाल सिंह चड्ढा' और 'राम सेतु' जैसी कई फिल्मों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। जब 'पठान' का सॉन्ग 'बेशरम रंग' रिलीज हुआ था, तब इसमें दीपिका पादुकोण द्वारा पहनी गई भगवा रंग की बिकिनी पर बवाल मचा था और इस फिल्म के बॉयकॉट की मांग की जाने लगी थी। बाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिल्मों को लेकर बेवजह का विवाद खड़ा करने वाले पॉलिटिशियंस को फटकार लगाई थी। तब कहीं जाकर फिल्म के खिलाफ रोष कुछ कम हुआ था।

और पढ़ें…

सिद्धार्थ-कियारा की शादी के लिए जैसलमेर में लगा सेलेब्स का तांता, तस्वीरों में देखें कौन-कौन पहुंचा

शाहरुख़ खान की 'पठान' ने वर्ल्डवाइड 850 करोड़ रुपए कमाए, अमेरिका में तोड़ेगी 'RRR' का रिकॉर्ड

बेस्ट फ्रेंड कियारा आडवाणी की शादी में शामिल होने जैसलमेर पहुंचीं ईशा अंबानी, देखें 5 PHOTOS

सलमान खान को सलाह देना अनुराग कश्यप को पड़ा था भारी, फिल्म से हाथ धोकर चुकानी पड़ी थी कीमत

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!
कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?