- Home
- Entertainment
- Bollywood
- शाहरुख़ खान की 'पठान' ने वर्ल्डवाइड 850 करोड़ रुपए कमाए, अमेरिका में तोड़ेगी 'RRR' का रिकॉर्ड
शाहरुख़ खान की 'पठान' ने वर्ल्डवाइड 850 करोड़ रुपए कमाए, अमेरिका में तोड़ेगी 'RRR' का रिकॉर्ड
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर 'पठान' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 850 करोड़ रुपए की कमाई के आंकड़े के करीब पहुंच गई है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।

रमेश बाला ने अपने ट्वीट में लिखा है, "पठान वर्ल्डवाइड ग्रॉस 850 करोड़ के करीब।" इससे पहले शनिवार को उन्होंने अपने एक ट्वीट में बताया था कि रविवार को फिल्म भारत में 500 करोड़ के ग्रॉस कलेक्शन और दुनियाभर में 800 करोड़ रुपए के ग्रॉस कलेक्शन को पार कर सकती है।
भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन लगभग 430 करोड़ रुपए हो गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म ने 12वें दिन यानी दूसरे रविवार यानी 5 फ़रवरी को लगभग 28 करोड़ रुपए की कमाई की है।
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने एक ट्वीट में यह भी बताया कि अमेरिका में यह फिल्म एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी तेलुगु फिल्म 'RRR' का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, "RRR मूवी की पुनः रिलीज को मिलाकर इसने नॉर्थ अमेरिका में $14861603 की कमाई की है। जबकि 'पठान' वहां ऑलरेडी 14 मिलियन डॉलर की कमाई करने वाले क्लब में शामिल हो चुकी है। जल्दी ही RRR के कलेक्शन को पार कर जाएगी।"
इधर भारत में भी फिल्म अपने नाम नए-नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'पठान' बॉलीवुड की ऐसी पहली फिल्म है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार किया है।
यह हिंदी बेल्ट की ऐसी फिल्म है, जो सबसे तेजी से 400 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हुई है। इस फिल्म ने 11 दिन में 400 करोड़ रुपए का आंकड़ा हिंदी बेल्ट में छुआ।
इससे पहले 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' (हिंदी वर्जन) इस आंकड़े को सबसे तेजी से छूने वाली फिल्म थी। प्रभास और राणा दग्गुबती स्टारर इस फिल्म ने 15वें दिन 400 करोड़ रुपए के कलेक्शन को छुआ था।
हिंदी बेल्ट में 400 कमाने वाली सिर्फ तीन फ़िल्में हैं। 'पठान' और 'बाहुबली 2' के अलावा प्रशांत नील के निर्देशन में बनी कन्नड़ फिल्म 'KGF Chapter 2' (हिंदी वर्जन) ने भी यहां इस आंकड़े को पार किया है। यश स्टारर इस फिल्म को 400 करोड़ रुपए के कलेक्शन को पार करने में 23 दिन लग गए थे।
और पढ़ें…
बेस्ट फ्रेंड कियारा आडवाणी की शादी में शामिल होने जैसलमेर पहुंचीं ईशा अंबानी, देखें 5 PHOTOS
सलमान खान को सलाह देना अनुराग कश्यप को पड़ा था भारी, फिल्म से हाथ धोकर चुकानी पड़ी थी कीमत
कैसे शुरू हुआ था अक्षय कुमार संग ट्विंकल खन्ना का रोमांस? शादी के 22 साल बाद एक्ट्रेस ने किया खुलासा
दुनियाभर में 5वीं सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म बनी 'पठान', जानिए वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन किया
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।