- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कैसे शुरू हुआ था अक्षय कुमार संग ट्विंकल खन्ना का रोमांस? शादी के 22 साल बाद एक्ट्रेस ने किया खुलासा
कैसे शुरू हुआ था अक्षय कुमार संग ट्विंकल खन्ना का रोमांस? शादी के 22 साल बाद एक्ट्रेस ने किया खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क. ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की शादी को 22 साल हो चुके हैं। जाहिरतौर पर दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कपल के रोमांस की शुरुआत कैसे हुई थी। इस बात का खुलासा खुद ट्विंकल ने अपने एक हालिया कॉलम में किया है।

ट्विंकल खन्ना के मुताबिक़, अक्षय कुमार और उनकी लव स्टोरी की शुरुआत बोरियत से शुरू हुई थी। उन्होंने एक अंग्रेजी न्यूज पेपर के लिए लिखे अपने कॉलम में लिखा है, "दूसरी ओर एक वक्त पर मैं बोर होने लगी थी।"
ट्विंकल ने आगे लिखा है, "उस वक्त स्मार्टफोन नहीं होते थे, जिसे मैं घंटों तक स्क्रॉल कर सकूं और एयरपोर्ट लुक की फीड देख सकूं। फिर मैंने अपने को-स्टार के साथ जॉगिंग पर जाना शुरू कर दिया, जिसके चलते हमारी शादी हुई और कुछ ज्यादा ही एथलेटिक्स जींस वाले दो बच्चे हुए।"
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी 17 जनवरी 2001 को हुई थी। पिछले महीने ही कपल ने अपनी 22वीं वेडिंग एनिवर्सरी मनाई है। ट्विंकल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर अपने अंदाज़ में शादी की सालगिरह की मुबारकबाद दी थी।
ट्विंकल ने वेडिंग एनिवर्सरी पर मजाकिया अंदाज में लिखा था, "हमारी पांचवीं डेट पर मैंने उनसे कहा- 'मैं तुम जैसे इंसान से कभी शादी नहीं करूंगी।' उन्होंने तुरंत जवाब दिया- मुझे तो याद ही नहीं कि मैंने तुमसे पूछा है।' उनकी इस लाइन से मैं काफी प्रभावित हो गई थी।"
ट्विंकल ने एक कार्ड और कपल फोटो शेयर की थी। इसके कैप्शन में ट्विंकल ने लिखा था, "सिर्फ वही मुझे यह कार्ड दे सकते हैं। 22 साल हो गए, लेकिन अब भी लगता है कि दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी मना रहे हैं।"
ट्विंकल ने आगे लिखा था, "दो दशक बीत गए और हमने ऐसी जिंदगी जी है, जिसमें दो बच्चे, एक एक्सटेंडेड फैमिली, काम, दोस्त, डॉग्स, कुछ सुनहरी मछलियां, आजादी और स्थिरता शामिल है। मुझे लगता है कि इसे चलाने के लिए एक जैसा होने की नहीं, बल्कि एक-दूसरे को काफी पसंद करना है।" उन्होंने कैप्शन में अक्षय और खुद को सबसे अच्छे दोस्त बताया था।
एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना के बारे में कहा था, “टीना (ट्विंकल) मेरी सबसे अच्छी दोस्त है। मेरी पत्नी वह सबसे अच्छी इंसान है, जिसके बगल में कोई भी आदमी जागना चाहेगा।”
अक्षय ने आगे कहा था, " जब मैं गिर रहा होता हूं, तब वह मुझे संभालती है। जब मैं उड़ता हूं तो वह मुझे नीचे ले आती है। जब मैं उदास और खाली बैठता हूं तो वह मुझे हंसाती है। मेरे लिए यही सबकुछ है। वह मेरे रियलिटी चेक है।"
और पढ़ें…
दुनियाभर में 5वीं सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म बनी 'पठान', जानिए वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन किया
सलमान खान को लेकर पिता सलीम खान का खुलासा- जानता था सुपरस्टार बनेगा, लेकिन इस बात से लगता था डर
6 फ़रवरी को नहीं इस दिन शादी करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी, सामने आई असली तारीख
'चक दे इंडिया' की कोमल चौटाला ने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड से की शादी, देखें 10 WEDDING PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।