बॉलीवुड कपल को कंगना रनोट की धमकी- सुधर जाओ, नहीं तो घर में घुसकर मारूंगी

कंगना रनोट ने अपने विरोधियों को एक बार फिर निशाने पर लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें सख्त मैसेज दिया है और सुधरने की सलाह देते हुए धमकाया है कि वे उन्हें घर में घुसकर मारेंगी। कंगना ने बॉलीवुड के एक कपल को फटकार लगाई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में क्वीन के नाम से मशहूर कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने रविवार को दावा किया था कि फिल्म इंडस्ट्री से एक कपल उनकी जासूसी कर रहा है। अब एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर आकर ऐसा कुछ लिख दिया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। कंगना रनोट ने इंडस्ट्री में अपने विरोधियों को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर उनके खिलाफ संदिग्ध गतिविधियां ना रोकी गई तो वे उन्हें घर में घुसकर मारेंगी।

Latest Videos

कंगना ने अपनी पोस्ट में यह लिखा

35 साल की कंगना ने सोमवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, "जो लोग मेरे बारे में चिंतित हैं वो प्लीज यह जान लें कि मेरे आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं हो रही है। कोई भी कैमरे के साथ या कैमरे के बिना मेरा पीछा नहीं कर रहा है। देखो जो भूत लातों से मानते हैं, वो सिर्फ लातों से ही मानते हैं। चंगू-मंगू को संदेश। बच्चों तुम्हारा किसी देहाती से पाला नहीं पड़ा। सुधर जाओ नहीं तो, घर में घुसकर मारूंगी। और जिनको लगता है कि मैं पागल हूं, तुमको यह तो पता है कि मैं पागल हूं, लेकिन यह पता नहीं कि कितनी बड़ी वाली हूं।"

कपल को लेकर यह दावा किया था

रविवार को कंगना ने अपनी पोस्ट में बिना नाम लिए दावा किया था कि फिल्म इंडस्ट्री में हाल ही में पेरेंट्स बना एक कपल उनकी जासूसी कर रहा है। कंगना ने हसबैंड को कैसानोवा इमेज वाला बताकर तंज कसा था और कहा था कि वह अपनी पत्नी पर प्रोड्यूसर बनने के लिए दबाव बना रहा है और उसे उनकी तरह महिला प्रधान फ़िल्में करने के लिए कह रहा है।कंगना ने अपनी पोस्ट में लिखा था, “मुझे यकीन है कि मेरा व्हाट्सऐप डेटा लीक हुआ है। प्रोफेशनल डील्स और यहां तक कि पर्सनल डिटेल्स भी। उसका जुनूनी नेपो मीडिया अब बिन बुलाए मेरे घर तक पहुंच गया है।”

कंगना ने आगे लिखा है, "यह वही है, जिसने अपनी पत्नी पर प्रोड्यूसर बनने का दबाव बनाया, और फीमेल सेंट्रिक फ़िल्में करने के लिए कहा, मेरी तरह कपड़े पहनने को कहा। यहां तक कि मेरे घर जैसा होम इंटीरियर बनाने को कहा। उन्होंने मेरे स्टाइलिस्ट, यहां तक कि कई सालों तक मेरे होम स्टाइलिस्ट रहे शख्स को भी काम पर रख लिया है, जिसने तब मेरे साथ काम करने से मना कर दिया था।" बता दें कि इस पोस्ट में कंगना ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इंटरनेट यूजर्स अनुमान लगा रहे हैं कि यह कपल कोई और नहीं, बल्कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हैं।

कंगना की अपकमिंग फ़िल्में

कंगना रनोट पिछली बार 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘धाकड़’ में नजर आई थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। उनकी आने वाली फिल्मों में ‘तेजस’ और 'इमरजेंसी' शामिल हैं। 

और पढ़ें…

'बेशरम रंग' विवाद और बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर योगी आदित्यनाथ की हिदायत, बोले- डायरेक्टर्स को भी...

सिद्धार्थ-कियारा की शादी के लिए जैसलमेर में लगा सेलेब्स का तांता, तस्वीरों में देखें कौन-कौन पहुंचा

शाहरुख़ खान की 'पठान' ने वर्ल्डवाइड 850 करोड़ रुपए कमाए, अमेरिका में तोड़ेगी 'RRR' का रिकॉर्ड

बेस्ट फ्रेंड कियारा आडवाणी की शादी में शामिल होने जैसलमेर पहुंचीं ईशा अंबानी, देखें 5 PHOTOS

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्यूँ मनाया जाता है Gudhi Padwa? लोगों के बीच पहुंचकर क्या बोले DY CM Eknath Shinde
सलमान की मूवी सिकंदर पर क्या बोले फैंस ? SIKANDAR Hindi Movie । Salman Khan । Rashmika
Rajnath Singh ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले “कुछ लोग Aurangzeb को आदर्श मानने लगे हैं”
Pete Hegseth के टैटू पर क्यों छिड़ गया विवाद? क्या है इसका मतलब। Abhishek Khare
महाराष्ट्र दौरे पर PM Modi, पवित्र Deekshabhoomi भी पहुंचे - Watch Video