पाकिस्तानी क्रिकेट प्लेयर ने उर्वशी रौतेला से रिलेशनशिप पर किया बड़ा खुलासा, ऋषभ पंत के बाद नसीम शाह से हैं अफेयर के चर्चे

Published : Apr 27, 2023, 06:37 PM ISTUpdated : Apr 27, 2023, 06:47 PM IST
Naseem Shah, Urvashi Rautela,

सार

पाकिस्‍तान के फास्ट बॉलर नसीम शाह ने उर्वशी रौतेला को लेकर अब नया खुलासा किया है, क्रिकेटर ने कहा कि एक्ट्रेस के बर्थडे विश पर रिप्लाई उन्होंने नहीं किया था, बल्कि किसी और शख्स ने किया था ।  

एंटरटेनमेंट डेस्क, Pak cricketer Naseem Shah big disclosure on Urvashi Rautela । बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का क्रिकेटर्स से किसी ना किसी वजह से कनेक्शन जुड़ जाता है। उर्वशी रौतेला और पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज़ नसीम शाह बीते कुछ समय से लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं ।

नसीम शाह और उर्वशी रौतेला के बीच कनेक्शन

दरअसल पाक क्रिकेटर नसीम शाह को उर्वशी रौतेला ने इस साल 15 फरवरी को बर्थडे विश किया था। वहीं शाह ने उनकी शुभकामनाएं पर रिप्लाई दिया था । क्रिकेटर ने उन्‍हें थैंक्स कहते हुए नमस्ते का इमोजी भी शेयर किया था । इसके बाद तो इंटरनेट पर नसीम और उर्वशी को लेकर कई किस्से सुनने को मिले थे। वहीं पाकिस्‍तान के फास्ट बॉलर नसीम शाह ने उर्वशी रौतेला को लेकर अब नया खुलासा किया है, क्रिकेटर ने कहा कि एक्ट्रेस के बर्थडे विश पर रिप्लाई उन्होंने नहीं किया था, बल्कि किसी और शख्स ने किया था । इसके लिए उन्होंने अपने सहयोगी को जिम्मेदार बताया है ।

सबसे पहले एशिया कप में दिखे दोनों साथ

नसीम शाह और उर्वशी रौतेला के बीच की कैमेस्ट्री को सबसे पहले एशिया कप 2022 में स्पॉट किया गया था । भारत-पाक मैच के बाद एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था । इसमें तेज गेदबाज़ नसीम शाह और उर्वशी रौतेला एक दूसरे को स्माइल करते हुए देख रहे हैं।

उर्वशी रौतेला को दुल्हन बनाने तैयार थे पाकिस्तनी क्रिकेटर

वही बीते दिनों नसीम शाह ने एक इंटरव्‍यू में उर्वशी रौतेला पर पूछे गए सवाल पर फनी अंदाज में कहा था कि अगर मैं उनके बारे ( उर्वशी रौतेला ) कोई कॉमेंट करूंगा तो आप लोग इसे वायरल कर देंगे । वहीं उन्‍होंने कहा था, अगर दुल्हन तैयार है तो मैं निकाह कर सकता हूं। इस इंटरव्यू की क्लिप वायरल होने के बाद फैंस ने दोनों के बीच रिलेशनशिप को लेकर बातें शुरु कर दी थी ।

ये भी पढ़ें -  

ड्रग्स केस में फंसी क्रिसन परेरा यूएई जेल से रिहा, 48 घंटे बाद लौट पाएगी इंडिया, खुशी से झूमी मां

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस