ड्रग्स केस में फंसी क्रिसन परेरा यूएई जेल से रिहा, 48 घंटे बाद लौट पाएगी इंडिया, खुशी से झूमी मां

Published : Apr 27, 2023, 12:20 PM ISTUpdated : Apr 27, 2023, 12:39 PM IST
chrisann pereira released from uae jail

सार

Chrisann Pereira Released From UAE Jail. एक्ट्रेस क्रिसन परेरा, जिन्हें यूएई में कथित तौर पर ड्रग्स मामले में फंसाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था, को जेल से रिहा कर दिया गया था। बता दें कि क्रिसन करीप 48 घंटे बाद भारत पहुंचेगी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिसन परेरा (Chrisann Pereira),जिन्हें हाल ही में ड्रग्स केस में यूएई जेल में बंद किया गया था, अब रिहा कर दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो 27 साल की क्रिसन ने रिहा होते ही सबसे पहले अपने भाई केविन परेरा से बात की। केविन ने क्रिसन के साथ बातचीत वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- क्रिसन रिहा हो गई है, वह अगले 48 घंटों में भारत में होंगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रिसन अपने परिवारवालों से बात करते हुए रो रही है। वहीं, उनकी मां उनसे बात करते हुए कह रही है कि तुम रिहा हो गई हो, यह बहुत ही अमेजिंग है। क्रिसन की मां इस मौके पर बेहद खुश भी नजर आई।

 

 

शाहजहा एयरपोर्ट पर अरेस्ट हुई थी क्रिसन परेरा

क्रिसन परेरा को 1 अप्रैल को शारजाह एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। मुंबई क्राइम ब्रांच को बाद में पता चला कि एक डॉग को लेकर हुए झगड़े के बाद एक्ट्रेस को एक बेकरी मालिक ने बदला लेने के लिए फंसाया था। पुलिस ने बेकरी मालिक एंथोनी पॉल और एक बैंक में असिस्टेंट जनरल मैनेजर राजेश बोभाटे को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने क्रिसन परेरा को फंसाने में एंथनी की मदद की थी। शुरुआती जांच में सामने आया था कि डॉग को लेकर एंथनी की बहन का एक्ट्रेस की मां से झगड़ा हुआ था। दोनों एक ही बिल्डिंग में रहते हैं। पुलिस को संदेह हुआ कि इसी मुद्दे को लेकर एक्ट्रेस को कथित तौर पर ड्रग म्यूल बनाया गया था। एंथोनी ने कथित तौर पर राजेश को एक टैलेंट कंसल्टेंट बनाकर क्रिसन से संपर्क किया और उसे शारजाह में एक वेब सीरीज के ऑडिशन के बारे में बताया। पुलिस ने कहा कि उसने उसे एक ट्रॉफी ले जाने के लिए दी थी, जिसमें उसने ड्रग्स छुपाई थी। इस ट्रॉफी को लेकर क्रिसन को बताया गया कि यह एक ऑडिशन प्रॉप है।

पुलिस ने पकड़ा क्रिसन परेरा को

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राजेश बोभाटे ने ट्रॉफी में गांजा और पोस्ता सीड छुपाकर क्रिसन को दिया ताकि उसे पकड़ा जा सके। जब क्रिसन शारजाह एयरपोर्ट पहुंची तो उसने फोन किया और अधिकारियों को बताया कि उसके पास ड्रग्स हैं। इन लोगों ने क्रिसन के ड्रग्स के साथ पकड़े जाने के बाद उनकी रिहाई के लिए फैमिली से 80 लाख रुपए की मांग की थी। रिपोर्ट्स की माने तो पुलिस ने संबंधित अधिकारियों को मामले से जुड़े दस्तावेज भेजे, जिसके बाद क्रिसन को बुधवार रात रिहा कर दिया गया।

 

ये भी पढ़ें...

MMS लीक वाली अंजली अरोड़ा की कातिलाना अदाएं, 7 PHOTOS में देखें कच्चा बादाम गर्ल का ग्लैमरस लुक

9 TV Couple: किसी ने 19 तो किसी ने 13 साल बाद तोड़ी शादी, जानें क्यों

मरते-मरते बची थी यह हीरोइन, जानें अब क्यों कर रही बॉलीवुड में वापसी

PREV

Recommended Stories

Friday Release: दिसंबर के दूसरे शुक्रवार आ रहीं ये 7 फ़िल्में, दो मूवी का पार्ट 2 होगा रिलीज
2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!