Hindi

मरते-मरते बची थी यह हीरोइन, जानें अब क्यों कर रही बॉलीवुड में वापसी

Hindi

आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल

आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल, जिन्हें आखिरी बार 1996 में रिटर्न ऑफ ज्वेल थीफ में देखा गया था, अब शोबिज में वापसी करने के लिए तैयार है।

Image credits: anu aggarwal instagram
Hindi

दशकों बाद फिल्म साइन करेंगी अनु अग्रवाल

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अनु अग्रवाल ने कहा कि वह दशकों बाद प्रोजेक्ट साइन करेंगी, इसलिए एक बेहतरीन स्क्रिप्ट की तलाश में है।

Image credits: anu aggarwal instagram
Hindi

स्क्रीप्ट सुन रही अनु अग्रवाल

अनु अग्रवाल ने कहा अब तक उन्होंने कोई स्क्रीप्ट नहीं सुन रही थी, लेकिन अब वह सुन रही है। जैसे ही प्रोजेक्ट पूरा होगा, वह इसकी घोषणा करेंगी।

Image credits: anu aggarwal instagram
Hindi

दर्शकों के प्यार की वजह वापसी कर रही अनु अग्रवाल

अनु अग्रवाल ने बताया कि यह दर्शकों का प्यार ही है जो उन्हें फिल्मों में वापस ला रहा है। फैन्स उन्हें मैसेज कर रहे हैं और यहीं प्यार उन्हें वापसी करवा रहा है।

Image credits: anu aggarwal instagram
Hindi

1999 में हुआ था अनु अग्रवाल का भयानक एक्सीडेंट

आपको बता दें कि 1999 में अनु अग्रवाल का एक भयानक एक्सीडेंट हुआ था, इसमें उनकी जान जाते-जाते बची थी।

Image credits: anu aggarwal instagram
Hindi

30 दिन कोमा में रही थी अनु अग्रवाल

हादसे के बाद अनु अग्रवाल 30 दिन तक कोमा में रही थी। हालांकि, होश आने के बाद भी उन्हें ठीक होने में सालों लग गए थे।

Image credits: anu aggarwal instagram
Hindi

एक्सीडेंट ने तबाह किया अनु अग्रवाल का करियर

एक्सीडेंट ने अनु अग्रवाल का करियर तक तबाह कर दिया था। लंबे समय तक बैड पर रहने के बाद भी अनु इस स्थिति में नहीं थी कि वह फिल्मों में काम कर सके।

Image credits: anu aggarwal instagram
Hindi

योगा टीचर बनी अनु अग्रवाल

हादसे से उबरने के बाद अनु अग्रवाल ने ग्लैमर की दुनिया को छोड़ कर झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों को योगा की ट्रेनिंग शुरू की। उन्होंने खुद भी सालों ठीक होने के लिए मेडीटेशन किया।

Image credits: anu aggarwal instagram

पहली हिट के बाद क्यों फिल्मों से निकाली गई सलमान खान की ये हीरोइन ?

बॉलीवुड सेलेब्स जिन्होंने बॉडीकॉन ड्रेसेस में बिखेरा जलवा, देखें फोटोज

UP Board Results 2023: बॉलीवुड के 9 CELEBS जिन्होंने की यूपी से पढ़ाई

कौन है ये हीरोइन, जिसने शाहरुख़ खान संग रोमांटिक सीन में रखी थीं शर्तें