Hindi

कौन है ये हीरोइन, जिसने शाहरुख़ खान संग रोमांटिक सीन में रखी थीं शर्तें

Hindi

SRK संग रोमांस में नर्वस थीं माहिरा खान

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के मुताबिक़, जब वे शाहरुख़ खान के साथ फिल्म 'रईस' के लिए रोमांटिक सॉन्ग 'जालिमा' शूट कर रही थीं, तब वे कुछ हद तक नर्वस थीं।

Image credits: Mahira Khan Instagram
Hindi

माहिरा ने शाहरुख़ के लिए तय की थीं सीमाएं

माहिरा ने एक बातचीत में बताया कि 'जालिमा' गाने की शूटिंग के दौरान उन्होंने कुछ बाउंड्रीज तय कर दी थीं। उन्होंने रोमांटिक सीन के दौरान शाहरुख़ को कुछ चीजें करने से रोक दिया था।

Image credits: Mahira Khan Instagram
Hindi

टीम उड़ाती थी माहिरा का मजाक

पॉडकास्ट 'ऑल अबाउट मूवीज विद अनुपमा चोपड़ा' पर माहिरा ने कहा, "जब हम 'जालिमा' शूट कर रहे थे तो वे सभी (कास्ट और क्रू मेंबर्स) मेरा मजाक उड़ाते थे।"

Image credits: Mahira Khan Instagram
Hindi

माहिरा का मजाक उड़ने की वजह

बकौल माहिरा, "मुझे डर लगता था कि कुछ ज्यादा ना हो जाए। इसलिए मैं (शाहरुख़ से) कहती थीं कि तुम मुझे यहां Kiss नहीं कर सकते, तुम यह नहीं कर सकते।"

Image credits: Mahira Khan Instagram
Hindi

माहिरा को चिढ़ाते थे शाहरुख़ खान

माहिरा बताती हैं कि शाहरुख़ खान शूटिंग के दौरान उन्हें चिढ़ाते थे। वे कहते थे कि क्या हो गया है। वे उन्हें तंग करते हुए कहते थे कि ओह! पता है अगला सीन कौनसा है?

Image credits: Mahira Khan Instagram
Hindi

माहिरा-शाहरुख़ का नोज टू नोज Kiss

माहिरा की बंदिशों के चलते मेकर्स कन्फ्यूज हो गए कि 'जालिमा' में शाहरुख़ और माहिरा के बीच हुक क्या बनाया जाए। फाइनली कुछ नहीं हो सका तो दोनों के बीच नोज टू नोज Kiss लाया गया।

Image credits: Mahira Khan Instagram
Hindi

शाहरुख़ ने नोज Kiss का उड़ाया था मजाक

माहिरा कहती हैं, "वे (शाहरुख़) मजाक उड़ाते हुए कहते थे क्या यह ठीक रहेगा? क्या यह तुम्हारे लिए ठीक है। अपने दिल में मैं ऐसा हूं, तुम क्या जानती हो?"

Image credits: Mahira Khan Instagram
Hindi

माहिरा की पहली हिंदी फिल्म थी 'रईस'

'रईस' माहिरा खान की पहली हिंदी फिल्म थी, जिसे राहुल ढोलकिया ने निर्देशित किया था। यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी और  सेमी हिट रही थी।

Image credits: Mahira Khan Instagram
Hindi

कराची की रहने वाली हैं माहिरा

38 साल की माहिरा खान मूल रूप से पाकिस्तान के कराची की रहने वाली हैं। उन्होंने 'बोल', '7 दिन मोहब्बत इन' और 'द लीजेंड ऑफ़ मौला जट' जैसी पाकिस्तानी फिल्मों में काम किया है।

Image credits: Mahira Khan Instagram
Hindi

माहिरा तलाकशुदा और एक बेटे की मां हैं

माहिरा ने 2007 में अली अक्सारी से शादी की थी, जिनसे उनका 14 साल का बेटा हैं। हालांकि, 2015 में अक्सारी से उनका तलाक हो चुका है।

Image credits: Mahira Khan Instagram

कौन है सलमान खान की फिल्म KKBKKJ का यह शख्स, जो कभी रहता था टॉयलेट में

काफी ग्लैमरस हैं मिर्जापुर की स्वीटी उर्फ श्रिया पिलगांवकर, देखे फोटोज

10 Point में समझे सलमान खान की KKBKKJ और अजीत की Veeram के बीच का फर्क

सिंगर Arijit Singh आखिर किस बात पर उलझ गए थे सलमान खान से